... BREAKING पत्रवार्ता : "कोविड राहत बचाव" मामले में लापरवाही पर सख्त हुए कलेक्टर,जिले में बढ़ेगा लॉकडाऊन,कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद स्वास्थ्य अमले को तत्काल अग्रिम कार्यवाही के निर्देश,सख्ती से हो लॉक डाऊन का पालन....कोविड से संबंधित समस्या के लिए कंट्रोल रूम के इस नंबर पर करें कॉल...62646 80720

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BREAKING पत्रवार्ता : "कोविड राहत बचाव" मामले में लापरवाही पर सख्त हुए कलेक्टर,जिले में बढ़ेगा लॉकडाऊन,कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद स्वास्थ्य अमले को तत्काल अग्रिम कार्यवाही के निर्देश,सख्ती से हो लॉक डाऊन का पालन....कोविड से संबंधित समस्या के लिए कंट्रोल रूम के इस नंबर पर करें कॉल...62646 80720

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,16 अप्रैल 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने आज मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कोरोना संक्रमण की सुरक्षा और लाकडाउन पालन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।ताजा आंकड़ों को देखते हुए उन्होंने लॉक डाऊन की तिथी बढ़ाए जाने की चर्चा की।इस दौरान घर पंहुच सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से ट्रूनाॅट टेस्ट, एंटीजन टेस्ट ,आर टीपीसीआर, टेस्ट और टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली।जिले में टेस्ट रिपोर्ट काफी विलंब से प्राप्त होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।आपको बता दें कि जिले में ट्रू नॉट के रिपोर्ट आने में 3 से 5 दिन का समय लग रहा है वहीं आरटीपीसीआर रिपोर्ट 1 हफ्ते तक लोगों को नहीं मिल पा रहा जिसके कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते कोरोना जांच में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।साथ ही विकास खंड बीएमवो से एक एक करके कोरोना टेस्ट किट की खपत और मांग की जानकारी ली।

उन्होंने टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिए की विकास खंड वार आरटीपीसीआर टेस्ट एंटीजन टेस्ट और टूªनाट टेस्ट की कितनी आवश्यकता है जानकारी लेकर मांग पत्र शीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं ।

उन्होंने बीएमवो से होम आइसोलेशन की जानकारी ली और जिला कार्यालय में बनाए गए कन्ट्रोल रूम में जानकारी प्राथमिक से देने के निर्देश दिए हैं । ताकि सही आंकड़े का मिलान हो सके।उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में अनुमति देने से पहले अपने स्तर पर यह पुष्टि अवश्य कर लें के कि जिनको होम आइसोलेशन दिया जा रहा है उनके यहां अलग कमरे और अलग से शौचालय की व्यवस्था है कि नहीं यदि अलग व्यवस्था है तभी अनुमति प्रदान करें । 

कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले के कोविड केयर सेंटर में लगभग 1100 बैड की सुविधा उपलब्ध है । और मरीजों की संख्या को देखते हुए 500 अतिरिक्त बैड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

कलेक्टर ने अधिकारियों से लाकडाउन बढ़ाने के संबंध में चर्चा की कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी लोग ने लाकडाउन बढाए जाने के लिए अपनी सहमति प्रदान किया। 

कलेक्टर ने कहा कि 18 अप्रैल के बाद फिर से लाकडाउन बढ़ाया जा सकता है। और लोगों को सख्ती से नियमो का पालन करने के निर्देश दिए हैं ।लाकडाउन का गंभीरता से पालन करवाने के लिए और इस अवधि में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राशन सब्जी दूध ,फल आदि जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए होम डिलीवरी घर पहुंच सेवा का लाभ दिया जाएगा।

ताकि लोग सब्जी ,दूध ,राशन, और अन्य चीजों के लिए घर से बाहर न निकले।लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा ताकि उस नम्बर का उपयोग करके लोग जरूरत की वस्तुएं अपने घर पर मंगा सके। कलेक्टर ने कान्टैक्ट ट्रैसिग के संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली । 

उन्होंने कहा कि कान्टेक्ट ट्रैसिंग के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा गलत नम्बर दिया जाता है तो सख्त कार्रवाई करे इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी  और गलत नम्बर देने वाले पर 188 धारा के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने फरसाबहार बीएमवो को अपने क्षेत्र में टेस्ट गंभीरता से करने के लिए कहा क्यों कि फरसाबहार में बहुत ज्यादा पाजिटिव केस निकल कर आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करें और क्वारंटाईन सेंटर में रखने के निर्देश दिए हैं और इसकी आनलाइन डाटा दर्ज करने के लिए कहा गया है उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में शादी एवं अन्य समारोह के लिए केवल 10 लोगों को ही अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। और जिनके द्वारा लाकडाउन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा । शादी समारोह में 10 से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा करते पाए जा रहे हैं तो जुर्माना लगाए और सख्त कार्रवाई करे साथ ही दुकानदार अपने दुकान को बंद तो किया  है लेकिन घर के अंदर से समान विक्रय करते पाया जाता है तो ऐसे दुकानदार पर भी कारवाही करने के निर्देश दिए हैं।

आनलाइन मीटिंग में पुलिस अधीक्षक बालाजी राव , जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ विकास खंड चिकित्सा अधिकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारीगण सीधे कलेक्टर से जुड़े थे। 



Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब