... खबर पत्रवार्ता : प्रभारी मंत्री "अमरजीत भगत" ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश "स्व.श्रीमती शशिबाला मिंज" को दिया कांधा,कमिश्नर,आईजी,कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक सभी ने अर्पित की श्रद्धांजलि..नम आँखों से दी गई विदाई......

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

खबर पत्रवार्ता : प्रभारी मंत्री "अमरजीत भगत" ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश "स्व.श्रीमती शशिबाला मिंज" को दिया कांधा,कमिश्नर,आईजी,कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक सभी ने अर्पित की श्रद्धांजलि..नम आँखों से दी गई विदाई......

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,31 मार्च 2021

BY योगेश थवाईत 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत आज कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज के ग्राम निवास जोकारी पहुंचकर विधायक की माता सेवानिवृत्त न्यायाधीश स्व. श्रीमती शशिबाला मिंज को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये

यहाँ उन्होंने मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने विधायक श्री मिंज और उनके परिवार को दुःख की इस बेला में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए सांत्वना भी दिया। श्रीमती शशिबाला मिंज 83 वर्ष की थी और लंबे समय से बीमार चल रही थी। 30 मार्च को उनका आकस्मिक निधन हो गया।जिसके बाद पुरे अंचल में शोक की लहर फ़ैल गई थी

सरगुजा कमिश्नर सुश्री जिनेविवा किण्डो, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी.साय, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, वन मण्डलाधिकारी कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  केएस मंडावी ने भी स्व.श्रीमती शशिबाला मिंज को पुष्प अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर कुनकुरी एसडीएम रवि राही,अनिल कुमार किस्पोट्टा,मुरारी अग्रवाल,अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब