... बिग ब्रेकिंग पत्रवार्ता :नसबंदी नहीं होने से परेशान होकर "अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन " के खिलाफ धरना देने वाले 40 लोगों के खिलाफ इन धाराओं के तहत मामला दर्ज,नसबंदी को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही ....? सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग ..?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बिग ब्रेकिंग पत्रवार्ता :नसबंदी नहीं होने से परेशान होकर "अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन " के खिलाफ धरना देने वाले 40 लोगों के खिलाफ इन धाराओं के तहत मामला दर्ज,नसबंदी को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही ....? सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग ..?

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 मार्च 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से परेशान होकर मितानिन,मरीज व उनके परिजन पिछले 22 मार्च को रात्रि 8 बजे के आसपास कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठ गए थे जिसमें प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज कराया हैवहीँ नसबंदी मामले में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक व जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसे लेकर जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं

गौरतलब है कि दो दिन पहले नसबंदी कराने के लिए महिलाएं कोतबा से जशपुर जिला अस्पताल पंहुची हुई थी जहाँ दिन भर परेशान होने के बाद भी रात तक उनका आपरेशन नहीं हो सका।स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था जिससे परेशान होकर सभी कलेक्टर बंगले के सामने पंहुच गए और स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के खिलाफ वहीँ धरने पर बैठ गए थे।अगले दिन जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सभी का नसबंदी हो सका।

इधर कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जशपुर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया द्वारा बिना अनुमति धरना प्रदर्शन  किए जाने के मामले में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सिटी कोतवाली जशपुर में मामला दर्ज कराया गया हैगौरतलब है कि 22 मार्च को रात्रि 8 बजे के आसपास नसबंदी नहीं होने से परेशान होकर मितानिन,मरीज व उनके परिजन अस्पताल प्रबंधन व प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठ गए थे  कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठ गए थे।जिसकी लिखित शिकायत करते हुए जशपुर तहसीलदार ने सिटी कोतवाली में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया है। 

नामजद शिकायत करते हुए गौरीशंकर भारतेंदु पिता बुधनाथ,मीरा देवी पति देवनाथ साय पैंकरा,मेरी पूनम पति मदन तिर्की,खेलकुमारी पति सुरेन्द्र,धनेश्वरी साहू पति हेमसागर,शीला कुजूर पति संतराम कुजूर,सुषमा कुजूर पति कुलदीप कुजूर,रेशमा विश्वकर्मा पति राजकुमार,सुनीता पति राधे,लीला पति संतन,शकुन्तला,पूजा पाठक समेत अन्य 35 से 40 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है

जशपुर कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुव ने बताया कि तहसीलदार की शिकायत पर प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188,269,270 समेत 3 महामारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट