... CRIME : "अवैध कबाड़" का धंधा जोरों पर ,चोरी की घटनाओं व बढ़ते अपराध के मद्देनजर SP ने पत्थलगांव पुलिस को सख्ती बरतने के दिए निर्देश....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

CRIME : "अवैध कबाड़" का धंधा जोरों पर ,चोरी की घटनाओं व बढ़ते अपराध के मद्देनजर SP ने पत्थलगांव पुलिस को सख्ती बरतने के दिए निर्देश....

 

पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता,19 अगस्त 2020

पत्थलगांव क्षेत्र जिस तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है उतनी ही तेजी से यहां अपराध जन्य अवैध व्यापार भी अपनी जड़ें जमाता जा रहा है। क्षेत्र में इन दिनों अवैध कबाड़ का धंधा जोरो पर है कबाड़ के इस धंधे से चोरी और अपराध बढ़ने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता।वहीँ कबाड़ व्यवसायी कबाड़ से करोड़ों की हेराफेरी कर रहे हैं 

क्षेत्र में दिन-दहाड़े सार्वजनिक स्थानों से साइकिल और बाइक चोरी हो रहीं हैं।चोरी की साइकिल और बाइक के कलपुर्जे को अलग-अलग कर कबाड़ में बेच दिया जाता है। इसके अलावा इस धंधे में लोहे के सामान व घरेलू उपयोग के सामान सहित कई कीमती सामान पानी के मोल कबाड़ी अपने दलालों के माध्यम से खरीद कर करोड़ों कमाते है।कबाड़ का व्यवसाय करने के लिए स्पष्ट नीति नियम न होने से भी यह अवैध धंधा तेजी से अपने पैर पसार रहा है । छोटे कबाड़ियों को इस धंधे के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती न कोई स्टाक का हिसाब रखना पड़ता है और इसी का फायदा उठा कर कबाड़ के धंधे के मास्टरमाइंड बाहर के लोगों को लाकर क्षेत्र में कबाड़ी का व्यवसाय शुरू करा देते हैं जिसकी आड़ में जमकर चोरी के माल की खरीद बिक्री होती है ।

धंधे की जद में फंस रहे बच्चे
कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं,जिनमें कबाड़ी बच्चों से चोरी के माल खरीदते हैं। वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किशोरों को चोरी करने के लिए प्रेरित करते हैं। ये किशोर प्रायःगरीब तबके के होते हैं। पारिवारिक व सामाजिक मार्गदर्शन नहीं मिलने से वे घरों के आसपास फेंके गए कचरे में से कबाड़ चुनते है बाद में इन बच्चों पर पारिवारिक नियंत्रण नहीं होने के कारण नशे के गिरफ्त में आ जाते है और अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए चोरी के धंधे में उतर आते हैं। कबाड़ियों को चोरी का लोहा बेच कर इन्हें आसानी से पैसा मिल जाता है जिससे ये धीरे-धीरे इस अपराध के अनजाने में हिस्सेदार बनते जाते हैं।

हालांकि पुलिस इस धंधे पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है।अब देखना होगा कि अवैध कबाडियों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

पत्थलगांव प्रवास के दौरान एसपी जशपुर बालाजी राव ने पत्रवार्ता से बताया कि उन्होंने एसडीओपी पत्थलगांव को निर्देशित किया है ऐसे मामलों आर अंकुश लगाते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब