... पहल : IAS शिखा राजपूत की "अंजोर" अभियान ने फैलाया "उजियारा" ऐसे सुधरा शिक्षा का स्तर....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पहल : IAS शिखा राजपूत की "अंजोर" अभियान ने फैलाया "उजियारा" ऐसे सुधरा शिक्षा का स्तर....



बेमेतरा,टीम पत्रवार्ता,30 जून 2020

बेमेतरा के पूर्व कलेक्टर आईएस शिखा राजपूत तिवारी के अंजोर अभियान से शिक्षा गुणवत्ता की दिशा में बेहतर परिणाम सामने आए हैं।दसवीं बारहवीं के परिणाम घोषित होने के बाद से हर कोई श्रेय लेने की होड़ में लगा हुआ है।वहीं बेमेतरा जिले में शिक्षा गुणवत्ता के लिए तत्कालीन कलेक्टर शिखा राजपूत ने अंजोर योजना की शुरुआत की थी।जिसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आपको बता दें कि जब बीते वर्ष बेमेतरा जिले के परीक्षा परिणाम आए तो जिले का रिजल्ट काफी निराशाजनक रहा बेमेतरा जिला 27 वें पायदान में पहुंच गई थी।जिसके बाद यहां की शिक्षा पद्धति पर सवालिया निशान खड़े हो गए , हमेशा शेष शिक्षा में अपना परचम लहराने वाले बेमेतरा आखिर कैसे 27 वे पायदान पर पहुंच गई ।जिस की समीक्षा भी जरूरी थी और साथ ही प्रशासन के ऊपर जिम्मेदारी भी आ गई कि कैसे यहां शिक्षा के स्तर को सुधारा जाए और बेहतर परिणाम लाया जाए ।
जिले में शिक्षा में सुधार करने के लिए एक अनोखी पहल पूर्व कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने की थी , जिनका परिणाम रहा कि इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाओं में बेमेतरा जिले के परिणाम में बढ़ोतरी हुई ।साथ ही साथ दसवीं में दूसरे नंबर पर भी बेमेतरा जिले की लड़की रही ।

अंजोर कार्यक्रम के तहत में शिखा राजपूत तिवारी ने शिक्षा विभाग से मिलकर शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए अभियान चलाएं , अभियान के तहत उन्होंने जिले भर के सभी प्राथमिक शाला ,पूर्व माध्यमिक शाला ,हायर सेकेंडरी ,हाई स्कूलों की पूरी सूची मंगाई जिसमें समीक्षा करने के बाद स्कूलों में आने वाली परेशानियों और परिणामों में कमी के विषय पर समीक्षा किया गया । 

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने यह जिले में अंजोर कार्यक्रम चलाया और परिणाम यही रहा कि इस वर्ष परीक्षा के परिणाम में 15% बढ़ोतरी हुई साथ ही साथ दसवीं के टॉप में भी बेमेतरा की छात्रा ने बाजी मारी ।  वहीं इस सफलता में  बेमेतरा डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर और शिक्षा विभाग के   बेमेतरा जिला DEO सी एस ध्रुव का अच्छा योगदान रहा शिक्षा के क्षेत्र में बेमेतरा जिले  का नाम रोशन होने के बाद में जिले के  बच्चे और  पालक  पूर्व कलेक्टर  शिखा राजपूत तिवारी को धन्यवाद दे रहे हैं।




Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब