... VIDEO ब्रेकिंग पत्रवार्ता : गंभीर हालत में "अजीत जोगी" अम्बिकापुर के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती,CM बघेल पंहुचे अस्पताल,एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हुई।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


VIDEO ब्रेकिंग पत्रवार्ता : गंभीर हालत में "अजीत जोगी" अम्बिकापुर के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती,CM बघेल पंहुचे अस्पताल,एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हुई।



सरगुजा,टीम पत्रवार्ता,22 फरवरी 2020

छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माता व सरगुजा रियासत की राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव के 13वीं कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी अंबिकापुर पहुंचे हुए थे।जहां अचानक बेहोश होने के कारण उन्हें अम्बिकापुर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वीडियो


जेसीजे के सुप्रीमो अजीत जोगी रघुनाथ पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने व्हीलचेयर के सहारे मंच पर चढ़े इस दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए।

आनन-फानन में उन्हें सहयोगियों के द्वारा मंच से उतारकर उनके वाहन में ले जाया गया। यहां उनका इलाज शुरु किया गया। इसके बाद उन्हें जीवन ज्योति अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।जहां उनकी स्थिति पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, व मंत्री अमरजीत भगत जोगी के साथ हैं।फ़िलहाल निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा वहीं भूपेश बघेल ने एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी है।

चिकित्सकों का कहना है कि लगातार बेहोशी आना ठीक नहीं।ब्लड प्रेशर लो होने से वे बेहोश हो रहे हैं।जरुरत पड़ने पर उन्हें एयर एम्बुलेंस से रायपुर या दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट