... तबादला :SP ने बदले गए कई थानों के TI,जिले के अन्य थानों में हुई SI व ASI की नवीन पदस्थापना,,देखें पूरी सूची।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

तबादला :SP ने बदले गए कई थानों के TI,जिले के अन्य थानों में हुई SI व ASI की नवीन पदस्थापना,,देखें पूरी सूची।


रतलाम,टीम पत्रवार्ता,22अक्टूबर

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने 6 थानों के प्रभारियों को बदल दिया है।वहीं एसआई और एएसआई स्तर के अधिकारियों की भी नवीन पदस्थापना की गई है।

पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा को सरवन से सैलाना थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है।निरीक्षक भूरालाल भाभर को सैलाना से सरवन पदस्थ किया गया है।

निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह का रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाने से जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर किया गया ट्रांसफर संशोधित करते हुए उन्हें स्टेशन रोड थाना प्रभारी बनाया गया है ।

निरीक्षक भगवानलाल सोलंकी का थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा से शिवगढ़ किया गया ट्रांसफर संशोधित करते हुए उन्हें पुनः जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पदस्थ किया गया है। 

इधर रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक गोपाल सोलंकी को शिवगढ़ थाना प्रभारी और रमुंडा कटारा को यातायात थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है।

एसआई और एएसआई भी बदले
एसपी गौरव तिवारी ने एसआई और एएसआई की पदस्थापना में भी फेरबदल किया है ।एसआई रामसिंह खपेड़ को पुलिस लाइन से औद्योगिक क्षेत्र रतलाम थाने पर पदस्थ किया गया है।

एसआई अमित शर्मा को पिपलोदा थाने की सुखेडा चौकी से दीनदयाल नगर थाने रतलाम पर पदस्थ किया गया है। एसआई देवीलाल दशोरिया को बड़ावदा थाने की हाटपिपलिया चौकी से पिपलोदा थाने पर पदस्थ किया गया है। 

एसआई प्रताप सिंह भदोरिया को पिपलोदा थाने से हाटपिपलिया चौकी पर पदस्थ किया गया है। 

एसआई लोकेंद्र डाबर को नामली थाने से ढोढर चौकी पर पदस्थ किया गया है ।

एसआई अशोक सिंह तोमर को बडावदा थाने से सुखेड़ा चौकी पर पदस्थ किया गया है।

एएसआई विनोद कुमार व्रजवानी को पुलिस लाइन से माणक चौक थाने पर पदस्थ किया गया है ।

एएसआई शिवाजी राव जगताप को पुलिस लाइन से औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम पर पदस्थ किया गया है।

एएसआई अंगद प्रताप सिंह को पिपलौदा थाने से पुलिस लाइन कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने जिले में चुस्त पुलिसिंग के लिए यह बड़ा फेरबदल किया है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब