... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कांग्रेस के गढ़ में तगड़ी "पुलिसिया सेटिंग ..? इसके बावजूद नहीं जला पाए "रमन का पुतला....देखें वीडियो

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कांग्रेस के गढ़ में तगड़ी "पुलिसिया सेटिंग ..? इसके बावजूद नहीं जला पाए "रमन का पुतला....देखें वीडियो



पत्थलगाँव ,टीम पत्रवार्ता,15 सितम्बर 2019

आलाकमान के आह्वान पर यूँ तो पूरे प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व अजीत जोगी का पुतला फूंका गया।वहीँ पुलिस पूरी मुस्तैदी से पुतला दहन को लेकर सजग दिखी।वहीँ जशपुर जिले के पत्थलगाँव में पुतला दहन के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों की तगड़ी सेटिंग देखने को मिली।

एक ओर कांग्रेसी पुतला दहन की तैयारी में पुतला लेकर जा रहे थे वहीँ पत्थलगाँव पुलिस ने बीच चौक में उनसे पुतला छीन लिया इसके बाद कांग्रेसी पुतला जलाने की जद्दोजहद करते दिखे और पुलिस ने उन्हें फिर से पुतला जलाने का एक मौका दे दिया।जिसमें कांग्रेसी अमित जोगी के पुतले को जलाने में सफल होते दिखे वहीँ पूर्व सीएम रमन का पुतला जलने में वे असफल रहे

देखिये वीडियो



प्रदेश कांग्रेस सचिव शेखर त्रिपाठी ने बताया कि मंतू राम पवार के खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अजीत जोगी व अमित जोगी पर लोकतंत्र की हत्या किये जाने के गंभीर आरोप लगे हैं,आरोप लगने के बाद समूचे राज्य में घटना की निंदा की जा रही है तो वहीँ राज्य भर में कांग्रेसियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन भी किया जा रहा।पत्थलगाँव में कांग्रेसी पुलिस से सेटिंग कर पुतला वापस ले लिए इसके बाद पुलिस ने उसे बुझा दिया और कांग्रेसी पुतला दहन नहीं कर पाए



उल्लेखनीय है पत्थलगाँव शहर के अन्दर कांग्रेसियों के बीच गुटबाजी चरम पर है जिसके कारण पुतला दहन में युवा कांग्रेसियों की संख्या कम दिखी।कांग्रेसियों के द्वारा शहर में मुर्दाबाद के नारे लगाए गए वहीँ पुतला दहन के नाटकीय प्रयास से कांग्रेस की किरकिरी होती दिख रही है वहीँ पुलिस की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब