... PNB का दो दिवसीय सामूहिक मंथन शिविर, शाखाओं ने की स्वयं के प्रदर्शन की समीक्षा..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


PNB का दो दिवसीय सामूहिक मंथन शिविर, शाखाओं ने की स्वयं के प्रदर्शन की समीक्षा..






बिलासपुर,18अगस्त2019(पत्रवार्ता) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर पंजाब नैशनल बैंक द्वारा मंडल स्तर पर शाखाओं के कार्य निष्पादन और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ उनकी अनुकूलता की समीक्षा करने के लिए मंडल कार्यालय बिलासपुर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अपनी तरह की पहली मंत्रणा में शाखाओं ने स्वयं के प्रदर्शन की समीक्षा करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में ऋण वृद्धि के तरीकों व साधनों, प्रोधोगिकी (डिजीटल बैंकिंग) का उपयोग बढ़ाने, वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, छोटे उद्योगपतियों, उद्यमियों, युवाओं, छात्रों, समाज के कमज़ोर, पिछड़े वर्ग और महिलाओं की जरूरतों हेतु विचार विमर्श कर भावी रणनीति हेतु सुझाव दिए।


मंडल प्रमुख श्री के एल कुकरेजा ने शाखा प्रमुखों को आग्रह किया कि एमएसएमई  उद्योग, कृषि क्षेत्र , आवास एवं  शिक्षा ऋण, वित्तिय समावेशन, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) आदि महत्वपूर्ण विषयों पर राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के प्रति अनुकूल एवं प्रभावी कार्यशैली अपनाएं।

बैठक में लिये गए सभी सुझावों को समायोजित करके राज्य स्तरीय एसएलबीसी को आगामी चर्चा हेतु प्रेषित किया गया।


उपरोक्त मंथन कार्यशाला में उपमंडल प्रमुख श्री वी के गुप्ता, मुख्य प्रबंधक श्री कैलाश झा, श्री मनोज कुमार, श्री रितेश पटेल, श्री वेंकट रमण, श्री ललित अग्रवाल, श्री अखिलेश जैन, श्री प्रभु दास बारा, श्री प्रीतम सलूजा, श्री पीटर केरकेट्टा, श्री हरनीत सलूजा, श्री अरविंदो कुंडा, श्री बी के गुप्ता, श्री एन डी लहरे, श्री पिंटू कुमार, श्री जनक राज, श्री रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट