... ब्रेकिंग जशपुर:- डीएव्ही एमपीएस के विद्यार्थियों ने मारी बाजी,बेहतर प्रदर्शन के साथ राहुल अग्रवाल ने 83 प्रतिशत अंको के साथ बढ़ाया विद्यालय का मान।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग जशपुर:- डीएव्ही एमपीएस के विद्यार्थियों ने मारी बाजी,बेहतर प्रदर्शन के साथ राहुल अग्रवाल ने 83 प्रतिशत अंको के साथ बढ़ाया विद्यालय का मान।


जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर है।डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष डीएव्ही के परीक्षा परिणाम को लेकर काफी निराशा देखने को मिली थी।इस वर्ष कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लगातार पढ़ाई में सुधार के साथ बेहतर करने का प्रयास किया जिसमें खासी सफलता हासिल हुई है।

डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के छात्र किशलय वर्मा पिता प्रेमसागर वर्मा 81.4 प्रतिशत, संस्कार शर्मा पिता कैलाश शर्मा 77.6 प्रतिशत, रुही गुप्ता पिता कृष्णकुमार गुप्ता 76.6 प्रतिशत,साक्षी एक्का पिता स्व.शांतिलाल एक्का 75प्रतिशत,शारदा विश्वकर्मा पिता रामदेव राम 73प्रतिशत, पल्लवी बंजारे पिता जे.आर.बंजारे 67.6 प्रतिशत, प्रिंस गुप्ता पिता राजेश गुप्ता 71प्रतिशत, हसीना खाखा पिता अल्बीयूस खाखा 64.2 प्रतिशत, मंजू बारीक पिता हरिशंकर बारीक 65प्रतिशत, नेहा दास पिता ऐ दास 60.8प्रतिशत,आरती प्रजापति पिता सुमत राम 60.6 प्रतिशत लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।साथ ही आकांक्षा कुजूर,प्रीतम गुप्ता,शिफा परवीन, एवलिन बाखला, तेजस्वी सिंह, द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। 

इस विद्यालय के कक्षा 12वीं के कामर्स संकाय में राहुल अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं में आर्शी जैन पिता कैलाश जैन 78.2 प्रतिशत, अभिषेक पाठक पिता अशोक पाठक 68.4 प्रतिशत, अभिलाषा भगत पिता स्व. अवधेश भगत 67.6प्रतिशत, उत्कर्ष परिहार पिता स्व.दिनेश परिहार 67प्रतिशत, नितेश गुप्ता पिता लक्ष्मी गुप्ता 68प्रतिशत लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुवे हैं। वहीं मो.जावेद अंसारी, रमन शर्मा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुवे हैं।

आपको बता दें कि इस वर्ष 50 छात्र छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 24 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है वहीं 7 स्टूडेंट पूरक आए हैं।गत वर्ष की अपेक्षा बेहतर परीक्षा परिणाम से अभिभावकों,छात्र छात्राओं समेत विद्यालय के शिक्षकों में खासा उत्साह है।विद्यालय के प्राचार्य एसएन पांडे ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है वहीं असफल हुए परीक्षार्थियों के लिए और अधिके परिश्रम करने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब