... पुलिस वाले ने ही पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर की पौने 3 लाख की ठगी, युवक हुआ शिकार..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


पुलिस वाले ने ही पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर की पौने 3 लाख की ठगी, युवक हुआ शिकार..



बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) छग सशस्त्र बल में नौकरी लगाने के नाम पर आरक्षक ने बलौदाबाजार जिले में रहने वाले युवक से पौने 3 लाख की ठगी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


कोतवाली पुलिस के मुताबिक बलौदा बाजार जिले के झेझर निवासी योगेश प्रसाद वर्मा जो कि किसान है। सकरी बटालियन में आरक्षक की भर्ती के लिए वह नवंबर 2015 में बिलासपुर आया था। बस में सकरी जाते समय उसकी मुलाकात बिलासपुर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विष्णु प्रसाद कश्यप से हुई। आरक्षक विष्णु ने उससे बातचीत करते हुए बताया कि उसकी पहचान बटालियन के साथ ही पीएचक्यू के अधिकारियों से है। उसने पहले भी कई लोगों की नौकरी लगवाई है। नौकरी के लिए विष्णु ने उससे 3 लाख रुपये की मांग की। उसकी बातों में आकर बाद में योगेश ने उसे पौने 3 लाख रुपये दे दिए।

रकम देने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो योगेश ने उससे रकम वापसी की मांग की। विष्णु ने उसे अलग-अलग अवधि में तीन चेक दिए लेकिन तीनो चेक बाउंस हो गए।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट