... ब्रेकिंग जशपुर :- आग की लपटों में दहकता "जशपुर"......अधिकारी बेखबर,कर्मचारी बेसुध..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर :- आग की लपटों में दहकता "जशपुर"......अधिकारी बेखबर,कर्मचारी बेसुध..



जशपुर(पत्रवार्ता. कॉम) जिले के जंगल धू धू कर जल रहे हैं,वहीं आग की लपटों से बचाव के लिए विभागीय प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

मामला है बादलखोल अभ्यारण्य वन क्षेत्र कलिया मार्ग में कुटमा नाला का जहां वन परिक्षेत्र क्रमांक 58,59 में आज सुबह से आग लगी हुई है जो अब धधक चुकी है।अब तक वन कर्मचारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया है।खास बात यह कि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह बने हुए नजर आ रहे हैं।

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यहां के जिम्मेदार अधिकारी मुख्यालय में नहीं रहते और न ही यहां कोई फायर वाचर ड्यूटी पर तैनात है।

देखिए वीडियो :- 
खास बात यह कि यहां पदस्थ कर्मचारी को अपने कार्यक्षेत्र के बारे में भी नहीं पता अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आग से वन की सुरक्षा कौन करेगा..?

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट