... सियासत:- छलका रेणु जोगी का दर्द,कहा- ये मेरे जीवन का आखरी चुनाव..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


सियासत:- छलका रेणु जोगी का दर्द,कहा- ये मेरे जीवन का आखरी चुनाव..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)अब तक कांग्रेस की खुद को सिपाही कहने वाली रेणु जोगी आज जब नवोदित पार्टी जकाँछ से नामांकन भरने घर से निकलीं तो उनके आंसू छलक गए। भावुकता ऐसी थी कि उन्होंने ये तक ऐलान कर दिया कि संभवतः ये उनका अंतिम चुनाव होगा।


उन्होंने कहा कि कई बार परिस्थितियो के आगे लोग कमजोर पड़ जाते हैं उनके साथ यही हुआ। संभवत ये उनका आखरी चुनाव है, जिसे क्षेत्रवासियों के भावनाओं और विश्वास के भरोसे लड़ा जा रहा है। पुराने एक फिल्मी गाने 'तुम बेवफा हो ना हम बेवफा हैं, मगर क्या करें अपनी राहें जुदा है' के जरिये उन्होंने काँग्रेस पर भी कटाक्ष किया। रेणु ने कहा कि अब उनकी राह अलग है, जिसमें उनका पूरा परिवार उनके साथ है लेकिन कांग्रेस से अलग होने का दुःख भी है।

इससे पहले रेणु जोगी ने कल सोनिया गांधी को भी एक भावुक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने काँग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा व उपेक्षा दोनों का ज़िक्र किया था।

गौरतलब है कि काँग्रेस से टिकट कटने के बाद अब रेणु जोगी जकांछ से अपने नए राजनीतिक सफर की शुरुवात कर रही हैं।
देखें वीडियो:-



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट