... Breaking:- काँग्रेस के 40 प्रत्याशियों के नामों पर बनी सहमति,घोषणा कल..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Breaking:- काँग्रेस के 40 प्रत्याशियों के नामों पर बनी सहमति,घोषणा कल..




पत्रवार्ता.कॉम:-कांग्रेस शनिवार को अपने 40 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में 40 नामों पर सहमति बन गयी है। 31 अक्टूबर को फिर सीईसी की बैठक होगी, जिसमें बाकी बचे नामों पर फैसला लिया जायेगा।


जिन 40 नामों पर सहमति बनी है ये वो नाम हैं, जिन पर सिंगल नाम थे और उन नामों पर किसी तरह का गतिरोध नहीं था। लेकिन जिन नामों पर पैनल बने हुए हैं उनपर अभी विचार जारी है। फाइनल लिस्ट तैयार नहीं हो पाया है।

माना जा रहा है कल जो सूची जारी होगी, उनमें तमाम बड़े दिग्गज नेताओं के नाम होंगे। इसके साथ ही 40 निर्विवाद सीटों का ऐलान कर दिया जायेगा।



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट