... ब्रेकिंग पत्रवार्ता:- बीजेपी की जनसंपर्क यात्रा,कार्यक्रम से 2 घंटे पहले तक नहीं ली गई स्वीकृति।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता:- बीजेपी की जनसंपर्क यात्रा,कार्यक्रम से 2 घंटे पहले तक नहीं ली गई स्वीकृति।


जशपुर(पत्रवार्ता) जिले में आचार संहिता के सारे नियम कायदों को ताक पर रखते हुए राजनैतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं।आज 2 बजे से कांसाबेल के पोंगरो में आयोजित बीजेपी की जनसंपर्क यात्रा की विधिवत स्वीकृति नहीं ली गई है।

गौरतलब है बीजेपी आज 2 बजे से पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के पोंगरो से  जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत कर रही है जिसके लिए विधिवत स्वीकृति नहीं ली गई है।

मिशन 65 को साकार करने और 2013 के इतिहास को दुबारा दोहराते हुए जिले की तीनों विधानसभा जीतने के मकसद से आज भाजपा पत्थलगांव विधानसभा में कांसाबेल के पोंगरो से अपनी जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत करेगी। 

आज 2 बजे से भाजपा के जनसंपर्क यात्रा के शुरुआत के मौके पर केंद्रीय मंत्री और सांसद विष्णु साय समेत भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिन्हा और प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे जिसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है ।

फिलहाल कार्यक्रम के 2 घंटे पहले स्वीकृति को लेकर कवायद जारी है।

"कार्यक्रम की पूर्व स्वीकृति नहीं ली गई है,पुलिस द्वारा भी कोई सूचना नहीं है।अभी कार्यक्रम के स्वीकृति के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है जिसपर आगे की कार्यवाही की जा रही है।"
रवि राही,एसडीएम,कांसाबेल।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट