... CM अटल विकास यात्रा :- फिर से छले गए पत्थलगाँव के लोग..? न जिला मिला न पालिका,सड़क पर हो गई सियासत ..?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

CM अटल विकास यात्रा :- फिर से छले गए पत्थलगाँव के लोग..? न जिला मिला न पालिका,सड़क पर हो गई सियासत ..?


पत्थलगांव से प्रदीप ठाकुर के साथ टीम पत्रवार्ता



पत्थलगाँव(पत्रवार्ता.कॉम) आज अटल विकास यात्रा के दौरान सीएम पत्थलगाँव पंहुचे जहाँ उन्होंने जशपुर जिले में चल रहे कई निर्मण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया वहीँ पत्थलगांव के लिए कोई घोषणा उन्होंने नहीं की जिसके कारण पत्थलगाँव के लोगों में मायूसी देखी गई 

आपको बता दें की जशपुर जिले की पत्थलगांव सीट हाशिये पर है जहाँ जिले की बहुप्रतीक्षित मांग पर सीएम ने कुछ नहीं कहा वहीँ बदहाल एनएच के मुद्दे पर नए ठेकेदार से चमचमाती सड़क बनाये जाने की बात उन्होंने कही ।मौका देख विधायक शिवशंकर ने भी सीएम से कह दिया साहब मेरे गाँव शहर का सड़क बनवा दीजिये


दरअसल जिले की लाइफ लाइन एनएच 43 बीजेपी के लिए नासूर बन चुकी है इसका सीधा असर आगामी विधानसभा चुनाव पर पड़ने वाला है तो जाहिर सी बात है चिंता सभी को है पर यह चिंता क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को ज़रा भी नहीं जिसके कारण सीएम भी अब असहज महसूस करने लगे हैं 



उक्त कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम ऐसा था की सीएम के आने से पहले ही मंच के सामने सीएम विकास यात्रा का बोर्ड गिर गया था जिसे तत्काल ठीक किया गया वहीँ इस कार्यक्रम में सीएम ने पत्थल्गाँव शहर से अपने को दूर रखा ,दरअसल अटल विकास यात्रा का कार्यक्रम शहर से दूर ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय परिसर में रखा गया था जहाँ सीएम के आगमन से लेकर भोजन विश्राम की सारी व्यवस्थाएं थी।यहाँ सीएम ने आम सभा को संबोधित किया और यहीं से वापस चले गए 


मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ के निर्माता अटलजी को याद किया और कहा "छत्तीसगढ़ अटल जी की देन है इसीलिए मैंने अपने विकास यात्रा को अटल विकास यात्रा का नाम दिया है और नया रायपुर का नाम भी अटल नगर रखा है"।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के बाद छत्तीसगढ़ का कोई बच्चा,बूढ़ा,महिला रात को भूखे नहीं सोते। मैं योजनाएं 1 दिन के लिए नहीं बनाता,हमेशा के लिए बनाता हूँपत्थलगांव में आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा 2022 तक छत्तीसगढ़ का कोई व्यक्ति नही बचेगा जिसके घर मे गैस सिलेंडर न हो।पूरे जशपुर जिले का कोई गांव,कोई मजरा टोला,कोई घर बिना बिजली नहीं रहेगा। शत प्रतिशत विद्युतीकरण का काम करेंगे।

डॉ रमन सिंह ने कहा कौशल विकास में जशपुर प्रदेश ही नहीं पूरे देश के महानगरों में अपनी पहचान बनाया है।शिक्षा के क्षेत्र में भी जशपुर अव्वल है।मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्थलगांव में 199 विकास कार्यो में 91.91 करोड़ की सौगात दी वहीँ 14 हजार 143 हितग्राही लाभान्वित हुए  जिसमे 5 हजार हितग्राहियों को  गैस सिलेंडर का वितरण किया गया।

डॉ रमन सिंह ने दसवीं बोर्ड में टॉप टेन में पांचवे स्थान पर आई महेश्वरी पैंकरा को  1 लाख रुपये का  प्रोत्साहन चेक भी दिया


कांग्रेसी नहीं दिखा पाए काला झंडा
पुलिस प्रशाशन की चाक चौबंद व्यवस्था के कारण कांग्रेसी मुख्यमंत्री को काला झंडा नहीं दिखा पाए।सीएम के आने पहले ही कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया था

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब