... BREAKING NEWS:- दो करोड़ के धान घोटाले की जाँच पूर्ण,कलेक्टर डाॅ. शुक्ला ने अपराधियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

BREAKING NEWS:- दो करोड़ के धान घोटाले की जाँच पूर्ण,कलेक्टर डाॅ. शुक्ला ने अपराधियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश


=======================================================================================

जशपुरनगर(पत्रवार्ता.कॉम)पत्थलगांव के ग्राम लुडे़ग की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 96 में धान खरीदी में अनिमितता एवं घोटाला पर कलेक्टर डाॅ. शुक्ला ने जांच कर अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश सबंधित एसडीएम को दिए है।
 
कलेक्टर डाॅ. शुक्ला के निर्देशन में पत्थलगांव एसडीएम के द्वारा जांच कर कार्यवाही की गई। जिसमें आदिम जाति सहकारी समिति लुडे़ग तहसील पत्थलगांव के प्रबंधक जगदीश यादव के द्वारा वर्ष 2013-14, 2015-15 एवं 2015-16 की अवधि में 
265 किसानों का 12481 क्विंटल धान की
 1 करोड़ 93 लाख 39 हजार 661 रुपए के
 धान विक्रय कर धान की राशि का
 गबन किया जाना सत्य पाया गया।

साथ ही तत्कालीन अध्यक्ष लघुराम पैंकरा,वर्तमान उपाध्यक्ष जगदीश खुटिया का संलिप्त होना भी बताया गया है जो कि अपराध के श्रेणी में होने से दोषियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुशंसा भी की गई है। 


कलेक्टर ने जांच प्रतिवेदन से सहमत होकर सबंधित एसडीएम को आदेशित किया है कि आदिम जाति सहकारी समिति लुडे़ग तहसील पत्थलगांव के प्रबंधक जगदीश यादव,अध्यक्ष लघुराम पैंकरा,एवं वर्तमान उपाध्यक्ष  जगदीश खुटिया एवं प्रबंधक जगदीश यादव के रिश्तेदार जिन्होंने घोटाले में सहयोग किया। 


जगदीश यादव के पिता मोहनराम, माता जानकी बाई, चाचा परखितो तथा तात्कालीन कम्प्यूटर आॅपरेटर के विरूद्ध पत्थलगांव थाने में नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराने तथा विधि के अनुरूप दोषी व्यक्तियों से वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। 

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट