... BREAKING NEWS:-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने ढाई साल के मासूम को चिमटे से जलाया।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

BREAKING NEWS:-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने ढाई साल के मासूम को चिमटे से जलाया।


रायपुर/बेमेतरा(पत्रवार्ता.कॉम) ढाई साल के मासूम को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा चिमटे से जलाने का मामला सामने आया है।मामला है बेमेतरा का जहां आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे ने यूरिन कर दिया जिससे नाराज होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने लोहे के गर्म चिमटे से ऋषभ को जला दिया।


मासूम के पैर में गहरा जख्म हो गया है वहीं इस अमानवीय कृत्य पर अब बच्चे के परिजन बेहद खफा हैं।जनपद उपाध्यक्ष सनत धर दीवान ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है जिसके बाद कलेक्टर व जिला महिला बाल विकास अधिकारी को जानकारी देकर ऐसे कृत्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त करने की मांग की गई है।वहीं थाने में मामला दर्ज कराने के लिए परिजनों को कहा गया है

फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा उक्त मामले में अब तक कार्यवाही नही की गई ही।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट