... BREAKING NEWS:-हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों पर प्रदेश सरकार सख्त,जिला प्रशासन ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया FIR

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BREAKING NEWS:-हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों पर प्रदेश सरकार सख्त,जिला प्रशासन ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया FIR


बेमेतरा(पत्रवार्ता.कॉम) हड़ताल में डटे 108 व एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों पर अब सरकार की सख्ती दिखने लगी है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा के द्वारा कलेक्टर की अनुशंसा पर 102 व 108 संघ के पदाधिकारियों समेत हड़ताल का प्रतिनिधित्व करने वाले चार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ बेमेतरा सिटी कोतवाली में  मामला दर्ज कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि 102 व 108 कर्मचारी पिछले 2 हफ्ते से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं जिन्हें मानव संसाधन विभाग द्वारा 19 जुलाई को कार्य में उपस्थित हों एकी अंतिम सुचना दी गई थी इसके बावजूद सम्बंधित कर्मचारी कार्य पर उपस्थित नहीं हुए और अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में बने रहे

कार्यालय श्रमायुक्त रायपुर के आदेश क्रमांक 82 के अनुसार सेवा नियुक्तगण द्वारा आहूत एवं प्रारंभ हड़ताल को निषिद्ध घोषित किया गया है वहीँ औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 27 के अंतर्गत यह उल्लेखित किया गया है कि
"जो व्यक्ति ऐसी हड़ताल या तालाबंदी 
में जो इस अधिनियम के तहत अवैध है,
भाग लेने के लिए दूसरों को उकसायेगा 
या उदीप्त करेगा वह कारावास से 
जिसकी अवधि छ माह तक हो सकेगी 
या जुर्माना जो 1 हजार तक हो सकेगा 
या दोनों से दंडनीय होगा।"

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सनत कुमार चक्रधारी(अध्यक्ष),सुखदेव चंद्रवंशी (उपाध्यक्ष), पुर्नेश्वर वर्मा समेत सुनील कुमार गुप्ता के खिलाफ बेमेतरा सिटी कोतवाली में एफ़आईआर दर्ज कराया गया है।इसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में खासा आक्रोश है अब देखना होगा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों का अगला रुख क्या होता है  
===============================

===============================
गंगरेल का रौद्र रुप,सुरक्षा भगवान भरोसे,प्रशासन को हादसे का इंतज़ार ..?

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब