... BREAKING NEWS- विद्युत्त समस्या को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम,पिछले आधे घंटे से ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING NEWS- विद्युत्त समस्या को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम,पिछले आधे घंटे से ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

कांसाबेल(पत्रवार्ता.कॉम) प्रदेश में सरप्लस बिजली होने के बाद भी कांसाबेल समेत जिले के कई इलाकों में बिजली की आंखमिचौली से ग्रामीण परेशान है आज शाम को कांसाबेल में लम्बे समय तक लाईट नहीं आई तो ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और रोज रोज के झंझट से निजात पाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग कांसाबेल मुख्य चौक पर ही धरना देकर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया..



जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया की अतिरिक्त बल रवाना कर दिया गया है हांलाकि विद्युत् की समस्या है पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करना गलत है एसडीओपी मौके के लिए रवाना हो गए है ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है ,यही रवैया रहा तो कार्यवाही की जायेगी 


आपको बता दें की लुडेग पत्थलगांव कांसाबेल  मार्ग पर एनएच  का कार्य चल रहा है जिसके कारण आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है ,वहीँ ग्रामीणों की मानें तो दिन भर में काम करने के लिए 6 घंटे भी बिजली नहीं मिलती वहीँ बिजली विभाग के कर्मचारियों के मनमाने रवैये से सभी परेशान हैं
 ...फिलहाल कांसाबेल पुलिस मौके पर है जी स्थिति को सँभालने का प्रयास कर रही है ....एनएच पर चक्का जाम होने से कई किलोमीटर गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई है जिससे कई यात्री बसों समेत अन्य लोगों को  परेशानियाँ हो रही है 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट