... 10 th टॉपर यज्ञेश की माँ ने बताया.ढाई साल की उम्र में यज्ञेश को थी मानसिक बीमारी,ईश्वरीय कृपा है उसपर

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

10 th टॉपर यज्ञेश की माँ ने बताया.ढाई साल की उम्र में यज्ञेश को थी मानसिक बीमारी,ईश्वरीय कृपा है उसपर

जशपुर (पत्रवार्ता.कॉम) "बुलंद हौसले ही मंजिल का पता देते हैं"ऐसा ही कुछ हौसला यज्ञेश का था जिसने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पुरे प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त कर जशपुर को यशपुर बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ा। न केवल यज्ञेश ने बल्कि उसके माता पिता ने भी अपने हौसले को बरक़रार रखा 
यज्ञेश की माँ ने पत्रवार्ता से खास बातचीत में बताया की यज्ञेश ढाई साल की उम्र में मानसिक रूप से बीमार हो गया था  चिकित्सकों के पास जाकर वे थक गए थे बावजूद इसके यज्ञेश ठीक नहीं हो पा रहा था मां ने अपने बेटे को गुरु की शरण में सौंप दिया और उसी गुरु कृपा से उसे ईश्वरीय वरदान मिला जिसके बदौलत वह आज बुलंदी की ऊँचाइयों को छु रहा है  

आपको बता दें कि यज्ञेश के पिता दिलीप चौहान मिडिल स्कुल कछार में हेडमास्टर हैं वहीँ माँ मधुमती चौहान भी कोड़लिया माध्यमिक शाला में प्रधान पाठिका के पद पर हैं यज्ञेश की तीन बहनें हैं जिनमे से बड़ी पुत्री पीजीडीसीए कर रोजगार की तलाश में है वहीँ दूसरी पुत्री बिलासपुर के बिलासा कालेज में गणित से एमएससी कर रही है और छोटी पुत्री बीएससी में अध्यनरत है 



पिता ने बताया की यज्ञेश बड़ा होकर अच्छा इंसान बने और समाजसेवा की दिशा में कार्य करे  यशस्वी जशपुर के तहत संकल्प कोचिंग का मार्गदर्शन उसे मिल रहा है इसके लिए उन्होंने कलेक्टर जशपुर को धन्यवाद दिया है ।ख़ुशी के इस पल में यज्ञेश के माता पिता उसके साथ नहीं हैं वे अपने ससुर के इलाज के लिए बिलासपुर गए हुए हैं और यज्ञेश संकल्प कोचिंग संस्थान में है।

"जिले की संवेदनशील कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने माता पिता की 
इस कमी को पूरा किया और संकल्प संस्थान जशपुर 
जाकर यज्ञेश समेत अन्य टॉपर्स को स्नेह के साथ 
आशीर्वाद देते हुए सबका मुँह मीठा कराया।"



उन्होंने जिले के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि बताया और यज्ञेश को ढेर सारा प्यार दिया।इस मौके पर शिक्षक व मित्रों ने उसे ढेर सारी बधाई दी है।आपको बता दें की यज्ञेश बड़ा होकर स्पेस साइंटिस्ट बनना चाहता हैयज्ञेश शुरू से ही मेधावी रहा है।उसने सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई की,नवोदय विद्यालय में भी चयनित हो चुका है वहीं अब संकल्प संस्थान में कोचिंग व पढ़ाई कर रहा है 
======================
माहेश्वरी को बधाई देने उसके घर पंहुचे केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय



10वी मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर ज़िले को गौरवान्वित करने वाली सुश्री माहेश्वरी साय को बधाई देने केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णु देव साय,गृह मंत्री रामसेवक पैकरा,ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह एवम ओम प्रकाश सिन्हा उनके घर कोरना,दुलदुला गए। माहेश्वरी के परिवार वालो ने बेटी की इस सफलता पर खुशी जाहिर की।मौके पर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला,जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब