... शौचालय में शव,जशपुर का बदहाल अस्पताल

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

शौचालय में शव,जशपुर का बदहाल अस्पताल

जशपुर (पत्रवार्ता.कॉम) जशपुर में एक बार फिर से मानवता शर्मशार हुई है,सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक के शव को शौचालय कक्ष में रखे जाने का मामला सामने आया हैगौरतलब है की मृतक बिट्टू राम द्वारा जहर का सेवन किया गया था जिसकी अस्पताल पहुँचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई थी अस्पताल में कोई चिकित्सक न होने के कारण तत्काल शव का पीएम नहीं किया जा सका इस दौरान अस्पताल में उपस्थित स्टाफ द्वारा मृत देह को अस्पताल के वार्ड कक्ष से लगे शौचालय में रखवा दिया गया 

यूँ तो जशपुर का सन्ना क्षेत्र विकास की दौड़ में काफी पीछे है जहाँ अस्पताल में शव कक्ष की भी व्यवस्था नहीं है आये दिन सन्ना वासियों द्वारा अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आवाज उठाई जाती रही है बावजूद इसके व्यवस्था दुरुस्त करने के अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक के शव को शौचालय सह बाथरूम कक्ष में बेतरतीब तरीके से  रख दिया गया .आप देख सकते हैं जशपुर में मानवता किस कदर शर्मशार हो रही है 

मामला है सन्ना थाना इलाके के चलनी का जहाँ पति पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसमे पति बिट्टू राम द्वारा तैश में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया गया था जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी। 108 संजीवनी को तत्काल फोन किये जाने के बावजूद संजीवनी नहीं आई जिसके बाद परिजन पिकप वाहन में शव को सन्ना अस्पताल तक लेकर पहुंचे जहाँ रास्ते में ही उसकी मौत हो हैमामले की जानकारी सन्ना पुलिस को दी गई पर चिकित्सक न होने के कारण शव का तत्काल पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका लिहाजा उपस्थित स्टाफ द्वारा शौचालय के फर्श पर शव को बेतरतीब तरीके से रखवा दिया गया,जब मामले में मिडिया की टीम अस्पताल पंहुची तो वहां पर शव शौचालय व बाथरूम कक्ष में रखा हुआ था .



मामले में जब अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो डा सुनील लकड़ा ने बताया कि शव को शौचालय में रखना ठीक नहीं पर उनकी मज़बूरी है क्युकी अस्पताल में शव कक्ष नहीं है

              जिले में शव के साथ अमानवीय घटना का यह कोई पहला मामला नहीं है पहले भी जिले के सन्ना व बगीचा में अन्य कई मामले सामने आ चुके हैंफिलहाल सन्ना अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक के शव को अस्पताल के शौचालय में रखे जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं .

सन्ना प्राथमिक केन्द्र में मर्चयुरी काफी पुरानी है जहाँ शव सुरक्षित नहीं रखा जा सकता.नए भवन की स्वीकृति मिल चुकी है जहाँ पीएम व् मर्च्युरी की व्यवस्था की जाएगी.
आरएल तिवारी,सीएमएचओ

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब