... (ब्रेकिंग न्यूज़) सरगुजा का लुचकी घाट आग की चपेट में,पिकअप में लगी आग,कई किलोमीटर जंगल मे फैली आग,वन अमला बेखबर।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


(ब्रेकिंग न्यूज़) सरगुजा का लुचकी घाट आग की चपेट में,पिकअप में लगी आग,कई किलोमीटर जंगल मे फैली आग,वन अमला बेखबर।


अम्बिकापुर(पत्रवार्ता.कॉम) अंबिकापुर पत्थलगांव मार्ग पर शहर से 5 किलोमीटर दूर लुचकी घाट आग की चपेट में है।एक अनियंत्रित पिकअप में भी आग लग गई है जिसके कारण पूरे जंगल मे भयावह आग फैल गई है।


उक्त मार्ग पर जंगल मे आग फैलती ही जा रही है जिसे बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।वन विभाग अब तक बेखबर है।यात्रियों को भी हाइवे में काफी परेशानी हो रही है चूंकि आग की लपटें तेज हैं जिससे लुचकी घाट का पूरा जंगल आग की चपेट में आ जाएगा।किसी प्रकार की अन्य दुर्घटना न हो इसका ध्यान रखना आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट