जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 31 जुलाई 2025
जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्र में एक हफ्ते से लापता पहाड़ी कोरवा जनजाति की नाबालिग बालिका की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कल 30 जुलाई को दोपहर लगभग 2 बजे ग्रामवासियों ने सूचना दी कि बगडोल स्थित स्टेट हाईवे की पुलिया के नीचे एक सड़ा-गला शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची बगीचा पुलिस ने शव की पहचान उसी नाबालिग के रूप में की, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी थी।
परिजनों द्वारा की गई शिनाख्त के अनुसार, मृतिका की सहेली ने बताया था कि 24 जुलाई की रात को विवेक जायसवाल नामक युवक उसे मैरून रंग की स्कूटी में बैठाकर ले गया था जिसके बाद वह फिर लौटकर नहीं आई। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी विवेक जायसवाल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया है।
घटनास्थल के निरीक्षण में एफएसएल टीम की उपस्थिति में साक्ष्य जुटाए गए, जहां से स्कूटी के टूटे टुकड़े बरामद हुए। विवेक जायसवाल के घर पर दबिश देने पर यह जानकारी सामने आई कि उसी रात उसकी स्कूटी बगडोल पुलिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और उसे सिर में चोट आई थी।
आज बगीचा में मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें सिर और छाती पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की बात कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
0 Comments