var OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "4c041b5a-2b34-4b99-b9ef-d874ef8a0e55", }); }); आयोजन : विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की भव्य शुरुआत,कलश शोभायात्रा आज,जुटेंगे हजारों श्रद्धालु,कोतबा नगर सजकर तैयार,1100 कलशों को धारण कर मातृशक्ति नगर में करेंगी शक्ति का संचार।4 जनवरी को डॉ चिन्मय पंड्या का आगमन,छत्तीसगढ़ शासन ने डॉ पंड्या को दिया राज्य अतिथि का दर्जा।

आयोजन : विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की भव्य शुरुआत,कलश शोभायात्रा आज,जुटेंगे हजारों श्रद्धालु,कोतबा नगर सजकर तैयार,1100 कलशों को धारण कर मातृशक्ति नगर में करेंगी शक्ति का संचार।4 जनवरी को डॉ चिन्मय पंड्या का आगमन,छत्तीसगढ़ शासन ने डॉ पंड्या को दिया राज्य अतिथि का दर्जा।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,03 जनवरी 2025

By योगेश थवाईत

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जशपुर जिले के कोतबा में राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी शुरुआत आज कलश शोभायात्रा से होगी।3 से 6 जनवरी तक होने वाले इस महायज्ञ में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या का आगमन हो रहा है।उक्त कार्यक्रम के लिए गायत्री परिजनों के साथ कोतबा नगर वासियों ने पूर्ण उत्साह के साथ तैयारी पूरी कर ली है।

गायत्री परिवार जशपुर के जिला समन्वयक काशीराम श्रीवास ने बताया कि कलश यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।दोपहर 1 बजे प्रज्ञापीठ कोतबा से कलश यात्रा शुरु होगी जहां सती घाट से जल लेकर कलश यात्रा लैलूंगा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास यज्ञशाला पहुंचेगी।यहां मातृशक्ति की आरती उपरांत प्रवचन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

ब्लॉक समन्वयक प्रकाश यादव ने बताया कि वंदनीया  माता जी के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की पूर्व तैयारी में गायत्री परिवार द्वारा विश्व के अलग अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके निमित्त जशपुर जिले के कोतबा में वृहद 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए पूरे जिले के साथ उड़ीसा,सरगुजा,रायगढ़ समेत पूरे छत्तीसगढ़ से गायत्री परिजन जुट रहे हैं।

4 जनवरी को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या की गरिमामयी उपस्थिति में देवस्थापना के साथ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत होगी।उक्त यज्ञायोजन में सभी संस्कार निःशुल्क कराए जाएंगे जिसके लिए यज्ञ स्थल पर पंजीयन कराया जा सकता है।



Post a Comment

0 Comments

Featured