... Big ब्रेकिंग जशपुर : प्रदेश भाजपा ने बनाई जांच कमेटी, भुईहर समाज के युवक के कथित धर्मांतरण व मौत के बाद ईसाई रीति रिवाज से दफन किए जाने का मामला,4सदस्यीय टीम करेगी मामले की जांच।


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

Big ब्रेकिंग जशपुर : प्रदेश भाजपा ने बनाई जांच कमेटी, भुईहर समाज के युवक के कथित धर्मांतरण व मौत के बाद ईसाई रीति रिवाज से दफन किए जाने का मामला,4सदस्यीय टीम करेगी मामले की जांच।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,16 नवंबर 2024

जशपुर के मनोरा में कथित धर्मांतरण व मौत के बाद ईसाई रीति रिवाज से दफन किए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने सांसद एवं विधायकों की 4 सदस्यीय टीम बनाते हुए जांच रिपोर्ट तलब की है।

उल्लेखनीय है कि भुईहर समाज के युवक राजेंद्र चोराट की मृत्यु प्राकृतिक आपदा से हो गई थी जिसके बाद उसे ईसाई रीति रिवाज से दफन कर दिया गया था।मनोरा खड़कोना के कोरकोटोली में उक्त घटना के बाद समाज के लोगों ने जांच कर कार्यवाही को मांग की थी।

इस खबर से संबंधित वीडियो



उक्त मामले में मृतक राजेंद्र चोराट भुईहर समाज में जन्मा था जिसने बपतिस्मा लेकर ईसाई धर्म स्वीकार किया था और उसी धर्म से उसकी पत्नी भी थी जिससे उसने प्रेम विवाह किया था।मृतक के माता पिता व परिवार के अन्य लोगों ने अपने रीति रिवाज से अंतिम संस्कार की बात कही थी जिसपर सहमति नहीं बनी और ईसाई रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार हुआ था।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति संबंधित स्थान का दौरा कर इस विषय से संबंधित तथ्यों का अन्वेषण कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को 7 दिवस के अंदर सौंपेगी।

समिति के सदस्यों में 

1. श्री शिवरतन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा संयोजक

2. श्रीमती रेणुका सिंह, विधायक, भरतपुर-सोनहत सदस्य

3. श्री राधेश्याम राठिया, सांसद रायगढ़

4. श्रीमती गोमती साय, विधायक पत्थलगांव सदस्य

शामिल हैं। जगदीश रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी में पत्र जारी कर रिपोर्ट मांगा है।



Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत