... खबर पत्रवार्ता : जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने सन्ना विधायक कार्यालय का किया उद्घाटन,: विधायक कार्यालय से होगा पाठ क्षेत्र की हर समस्या का समाधान।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने सन्ना विधायक कार्यालय का किया उद्घाटन,: विधायक कार्यालय से होगा पाठ क्षेत्र की हर समस्या का समाधान।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,16 मार्च 2024

क्षेत्र में विकास की बयार लाने के बाद अब क्षेत्रीय समस्याओं के निपटारे के लिए जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने सराहनीय पहल करते हुए सन्ना में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया। है।इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि जशपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विभिन्न विकास कार्यों की बहार लाने के बाद अब क्षेत्रीय समस्याओं के निपटारा के लिए जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कमर कस लिया है। इस क्रम में विधायक ने सन्ना में विधायक कार्यालय खोल इस पहल को सफल बनाने जुट गई है।गुरुवार को विधायक कार्यालय का बकायदा सन्ना में उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कार्यालय का फीता काटा। 

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती भगत ने कहा कि अब सन्ना के लोगो को कोई भी समस्या हो विधायक कार्यलय में आकर सूचना करें सबकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जायेगा। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मौजूद भाजपा नेताओं सहित ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।

इस दौरान सन्ना मण्डल अध्यक्ष मंगल राम नासिरुलाह सिद्दकी रामस्वरूप यादवशंकर गुप्ता ,बलवंत गुप्ता, काजल राय, जितेंद्र ताम्रकार,शिवनाथ यादव, बबलू गुप्ता, रामखेलावन यादव, दीपू मिश्रा, राहुल गुप्ता ,दिवाकर यादव, उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट