... ब्रेकिंग जशपुर : जशपुर दनगरी गैंग रेप मामले में भाजपा हुई हमलावर,जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मंत्री गणेश राम भगत सैकड़ों समर्थकों के साथ पदयात्रा कर पंहुचे थाना,चौबीस घंटों का दिया अल्टीमेटम,आदिवासी लड़की को न्याय दिलाने जनजातीय समुदाय उतरेगा सड़कों पर।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : जशपुर दनगरी गैंग रेप मामले में भाजपा हुई हमलावर,जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मंत्री गणेश राम भगत सैकड़ों समर्थकों के साथ पदयात्रा कर पंहुचे थाना,चौबीस घंटों का दिया अल्टीमेटम,आदिवासी लड़की को न्याय दिलाने जनजातीय समुदाय उतरेगा सड़कों पर।

 



जशपुर, टीम पत्रवार्ता,06 सितंबर 2023

जशपुर के दनगरी वाटर फॉल में हुए गैंग रेप के मामले में जहां भाजपा हमलावर हो गई है वहीं जशपुर में जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मंत्री गणेश राम भगत सैकड़ों समर्थकों के साथ बगीचा थाना पंहुचे जहां उन्होंने 24 घंटो के अंदर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की।उन्होंने यह भी कहा कि चौबीस घंटों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो आदिवासी समुदाय सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।

घटना के बाद मामले की शिकायत पंडरा पाठ चौकी में हुई जिसपर बगीचा थाने में आरोपी सद्दाम खान व सोनू उर्फ इम्तियाज के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294,506,323 व 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।गौरतलब है कि कुसमी शंकरगढ़ इलाके से आकर दो आरोपियों ने दनगरी वॉटर फॉल में एक आदिवासी शिक्षिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जिसकी खबर आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते पूर्व मंत्री गणेश राम भगत अपने समर्थकों के साथ गिरफ़्तारी की मांग को लेकर थाने में बैठ गए।

जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत,हितरक्षा प्रमुख रामप्रकाश पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता बगीचा  बस स्टैंड चौक से नारेबाजी करते हुए पदयात्रा करते हुए बगीचा थाना पंहुचे जहाँ एसडीओपी संदींप मित्तल व थाना प्रभारी अखिलेश सिंह से मुलाकात कर उन्होंने तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की।बताया जा रहा है कि आरोपी कांग्रेस का कार्यकर्ता व पूर्व पदाधिकारी भी है जिसका काफी रसूख है।जनपद सदस्य आशिका कुजूर ने इस मामले कड़ी निंदा करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। 


Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट