... अनिष्टकारी आसुरी शक्तियों के विनाश के साथ समाज में नवनिर्माण का संकल्प लें - जगदीश पाठक,भगवान परशुराम जयंती पर ब्राम्हण समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


अनिष्टकारी आसुरी शक्तियों के विनाश के साथ समाज में नवनिर्माण का संकल्प लें - जगदीश पाठक,भगवान परशुराम जयंती पर ब्राम्हण समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,22 अप्रैल 2023

By योगेश थवाईत

बगीचा में भगवान परशुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।परशुराम भगवान की जीवंत झांकी के साथ विप्र समाज के लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया।हनुमान मंदिर से शोभायात्रा बस स्टैंड होते हुए हाईस्कूल चौक पंहुचीं जहां शोभायात्रा का समापन किया गया।

इस अवसर पर डॉ जगदीश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम की तरह हम उनके गुणों का विस्तार समाज के नवनिर्माण में करें।आज समाज में आसुरी प्रवृत्तियों का बोलबाला है,अवांछनीय तत्वों के कारण संस्कृति में विकृति आ गई है।

डॉ पाठक ने भगवान परशुराम की वीरता के साथ सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए हम सद्गुणों को अपनाते हुए सामाजिक समरसता के साथ कार्य करें तो युग अवश्य बदलेगा।

शोभायात्रा के बाद हनुमान मंदिर प्रांगण में रामायण पाठ व भजन कीर्तन भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट