... ब्रेकिंग जशपुर : बाक्साईड खनन को लेकर शुरु हुई राजनीति,प्रबल प्रताप हुए मुखर,कहा पिताजी के सपनों को रखेंगे बरकरार,महापंचायत की हुंकार पर नेतृत्व को लेकर क्षेत्र में जनचर्चा जोरों पर....CM भूपेश पर प्रबल ने साधा निशाना।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग जशपुर : बाक्साईड खनन को लेकर शुरु हुई राजनीति,प्रबल प्रताप हुए मुखर,कहा पिताजी के सपनों को रखेंगे बरकरार,महापंचायत की हुंकार पर नेतृत्व को लेकर क्षेत्र में जनचर्चा जोरों पर....CM भूपेश पर प्रबल ने साधा निशाना।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,17 अगस्त 2022

BY योगेश थवाईत

जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत के सरधापाठ,कुरकुरिया, देवडाँड़ समेत अन्य इलाकों में बाक्साईड खनन पर सियासत शुरु हो गई है।एक ओर जहां खुड़िया दीवान के नेतृत्व में प्रबल प्रताप जूदेव महापंचायत का आगाज कर चुके हैं वहीं दूसरी ओर इस महापंचायत में खुड़िया नेतृत्व को लेकर बातें उठनी शुरु हो गई हैं।दरअसल कांसाबेल के टाँगरगांव में प्रस्तावित कुदरगढ़ी स्टील प्लांट को लेकर आज तक के संघर्ष में कभी दीवान प्रदीप नारायण सिंह का स्पष्ट मत सामने नहीं आया।जिसके कारण क्षेत्र में औद्योगिक प्रयोजनों पर उनके नेतृत्व को लेकर सवाल उठने शुरु हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पूर्व में कांसाबेल में प्रस्तावित स्टील प्लांट का विरोध किया था।अब उन्होंने बगीचा के पाठ क्षेत्र में प्रस्तावित बाक्साईड खनन का विरोध शुरु कर दिया है।

उन्होंने वीडियो बयान जारी कर कहा है कि वे अपने पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के सपनों को कभी चूर होने नहीँ देंगे।उन्होंने आजीवन उद्योगों का विरोध किया वे भी सर्व आदिवासी समाज के संरक्षण के लिए उद्योगों का विरोध करते रहेंगे।उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि वे भुपेश सरकार के मंसूबों को कामयाब होने नहीं देंगे।

देखिए प्रबल का बयान



इससे जुड़ी खबर पढ़ें 

क्लिक करें - "जशपुर" में "बाक्साईड खनन" की तैयारी पुरी


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब