... BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : छत्तीसगढ़ में "मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन" के नाम पर "बड़ी धोखाधड़ी",जशपुर के NGO संचालक पर 420 का मामला दर्ज,हितग्राहियों के हक़ का पैसा अपने परिचितों के खातों में लेकर आहरण करने का मामला,30 हितग्राहियों के खाते में हेराफेरी कर लाखों की धोखाधड़ी,आरोपी गिरफ्तार।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : छत्तीसगढ़ में "मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन" के नाम पर "बड़ी धोखाधड़ी",जशपुर के NGO संचालक पर 420 का मामला दर्ज,हितग्राहियों के हक़ का पैसा अपने परिचितों के खातों में लेकर आहरण करने का मामला,30 हितग्राहियों के खाते में हेराफेरी कर लाखों की धोखाधड़ी,आरोपी गिरफ्तार।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,29 जुलाई 2022 

BY  योगेश थवाईत 

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन समेत परिवार सशक्तिकरण योजनातंर्गत बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा  हुआ है। मामले में जांजगीर पुलिस ने छत्तीसगढ अभिनंदन एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख संचालक रमेश कुमार बरीक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच शुरु कर दी है।आरोपी रमेश कुमार यादव ऊर्फ रमेश कुमार बरीक पिता लीलाधर यादव उम्र 38 वर्ष स्थान ग्राम बूढाडांड पोस्ट बगीचा जिला-जशपुर एवं वर्तमान पता बादरकोना जशपुरनगर जिला जशपुर को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।    

प्रार्थी सुरेश कुर्रे पिता आत्माराम कुर्रे निवासी बालकोनगर कोरबा के आवेदन पर जांजगीर पुलिस ने एनजीओ संचालक पर कार्यवाही की है।प्रार्थी ने आवेदन पत्र के साथ जन सूचना अधिकारी एवं श्रम निरीक्षक जिला जांजगीर चांपा से प्राप्त सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त जानकारी भी संलग्न की है। 

जिसमें छत्तीसगढ अभिनंदन एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के संचालक प्रमुख रमेश कुमार यादव के द्वारा मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं परिवार सशक्तिकरण योजनातंर्गत विभिन्न ट्रेडों जैसे सिलाई, राजमिस्त्री, प्लंबर आदि ट्रेडों में श्रम विभाग के अंतर्गत छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार में पंजीकृत श्रमिको को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता था एवं प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों के प्रशिक्षण उपरांत शासन के द्वारा मानदेय राशि हितग्राहियों के खाते में RTGS/NEFT के माध्यम से भुगतान किये जाने का नियम है।

उक्त मानदेय भुगतान के लिए प्रशिक्षण प्रदाता संस्था के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों से दस्तावेज संग्रह कर शासन को सबमिट  किया जाता है जिसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को उनके खातों में मानदेय मिलता है। सुचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार इसके विपरीत संचालक के द्वारा प्रशिक्षार्थीयों को दिए जाने वाले मानदेय राशि का भुगतान प्रशिक्षार्थियों के खाते न कर हेरा फेरी कर अपने एवं अपने परिचितो के अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाना पाया गया।  जिसमें गैर सरकारी संस्था छ.ग. अभिनंदन एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्था प्रमुख रमेश कुमार यादव के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों के मानदेय राशि में फर्जीवाड़ा एवं कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर स्वयं के खाते में अवैध लाभ प्राप्त करने पर पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है। 

थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि जांच के दौरान हितग्राहियों की सूची प्राप्त कर उनके बैंक खातो की जानकारी ली गई जिसमें 30 हितग्राहियों के खाते में हेराफेरी कर 02 लाख 40 हजार रूपये की धोखाधड़ी संस्था के संचालक द्वारा किया जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 494/22 धारा 420 भादवि  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी रमेश कुमार यादव उम्र 38 वर्ष निवासी बृढ़ाडांड पोस्ट बगीचा जिला जशपुर हाल मुकाम बादरकोना जशपुरनगर जिला जशपुर के घर में दबिश देकर आरोपी को दिनांक 29.07.2022 को कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।आरोपी की गिरफ्तारी में निरी0 उमेश कुमार साहू , उप निरी0 अवनीश कुमार श्रीवास, प्र0आर0  जगदीश अजय, आर0  सुशांत सिंह राठौर एवं आर0  दुर्गेश सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

RTI से मिली जानकारी 

 (1) यह कि आवेदक के द्वारा सूचना के अधिकार 2005 अधिनियम के अंतर्गत चांपा जांजगीर जिला में उक्त संस्थान के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षार्थीयों के दिए जाने वाले मानदेय राशि भुगतान संबंधित जानकारी चाही गई । तद्संबंध में जनसूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गए जानकारी अनुसार मानदेय सूची में दर्शित बैक खाता नं. में उल्लेखित खाता धारक का नामों में भारी गड़बड़ी पाया गया एवं मौखिक रूप से बैंकों में जानकारी लेने पर तथ्य का विवरण निम्नानुसार है ।

(परिशिष्ट क्र. 01 पृष्ठ संख्या 02)

 (2) छ.ग. अभिनंदन ऐजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी नहरपुल के नीचे हिरो शो रूम के बगल में जांजगीर द्वारा प्रशिक्षण ट्रेड प्लंबर CON715 अवधि 500 घंटा, TBN05092009CON7151601 दिनांक 16.02.2016 ABN0509P009CON71560100050716 दिनांक 14.07.2016 प्रशिक्षण प्रारंभ 16.03.2016 समाप्ति 19.07.2016 परीक्षा दिनांक 20.07.2016 कुल प्रशिक्षाणार्थी 20 को मानदेय राशि जारी करने हेतु कार्यालयीन पत्र क. / कौ.उ.पा.रा./ श्र.प.जा./2016/2203 दिनांक 09.09.2016 में सरल क्र .01 में 18 हितग्राहियों के लिए 2,24,120/- RTGS / NEFT करने हेतु आदेश जारी किया गया । जिसमें मानदेय सूची 02 सरल क्र.17 अशोक कुमार खैरवार आत्मज रामरतन ग्राम लखली पोस्ट बम्हनीडीह, बैंक छ.ग. ग्रामीण बैंक बम्हनीडीह एकाउंट नं. 77042738695 । जो कि शिवकुमार खैरवार का है।  

कुल राशि 12584 /- गलत खाते में हस्तांतरण किए गए है एवं उसी सूची में सरल क्र. 13 रमेश कुमार आत्मज लल्लूराम बरेठ ग्राम भवरमाल पोस्ट बम्हनीडीह बैंक का नाम रिक्त है परंतु श्रम कार्यालय के कार्यालयीन पत्र क. / को.उ.पा.रा./ श्र.प.जा/2017/68 दिनांक 14.02.2017 के पत्रानुसार बैंक का नाम एच.डी.एफ.सी. एकाउंट नं. 50100147923892 मानदेय राशि 12376/- रू. हस्तांतरण किए गए है जो कि उक्त खाता नं. संस्था के संचालक स्वंय रमेश कुमार यादव का है । जो कि सूची 03 में संलग्न है । (परिशिष्ट क्र.02, पृष्ठ संख्या 05)(3) छ.ग. अभिनंदन ऐजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी नहर पुल के नीचे हिरो शो रूम के बगल जांजगीर को ट्रेड सिलाई, GAR156 अवधि 270 घंटा TBN0509P009 GAR161601 दिनांक19.01.2016, ABN 0509P009GAR 516160100140416 दिनांक 14.01.2016 प्रशिक्षण प्रारंभ 19.01.2016 समाप्ति 15.04.2016 परीक्षा दिनांक 20.04.2016 कुल प्रशिक्षाणार्थी 30 में शेष बचे 08 हितग्राही के लिए मानदेय राशि भुगतान हेतु कार्यालयीन पत्र क. / कौ.उ.पा.रा./ श्र.प.जा/2017/232 दिनांक 01.03.2017 को मानदेय राशि हस्तांतरण करने हेतु आदेश जारी हुआ ।

 जिसमें सरल क्र. 01 में कुल हितग्राही संख्या 05 के लिए कुल राशि 34840/- की सूची 03 में विवरण निम्नानुसार है 

A. सहोद्रा बाई साहू / रामेश्वर प्रसाद ग्राम औराईकला, पोस्ट बलौदा, बैक- एस.बी.आई. खाता क. 34414228345 दर्शित है वह राधाबाई बरेठ का है 

B. फूलबाई / रामायण दास ग्राम सरखो पोस्ट बलौदा, बैंक - एस.बी.आई. खाता क. 33405791500 दर्शित है वह शिव कुमार बरेठ का है ।

C) भगवती यादव / मोहितराम ग्राम सरखो, पोस्ट-बलौदा बैंक आई.डी.बी.आई. खाता क्र 1236104000001110 दर्शित है वह संस्था का संचालक स्वय रमेश कुमार यादव का है । 

(D) धनबाई / छेदीलाल ग्राम औराईकला, पोस्ट बलौदा, बैंक एस.बी.आई. खाता क. 11312970973 दर्शित है वह विजय कुमार यादव का है ।

(E) सुशीला बाई / मसेहन लाल, ग्राम औराईकला पोस्ट बलौदा, बैंक एस.बी.आई. खाता क. 34557795375 दर्शित है वह रामदयाल राम का है । (परिशिष्ट क.03, पृष्ठ सं.04) (4) छ.ग. अभिनंदन ऐजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी नहर पुल के नीचे हिरो शो रूम के बगल जांजगीर को ट्रेड सिलाई, GAR 516, TBN0509P009 GAR5161501 दिनांक 18.09.2015, ABN 0509P009GAR 516150100011215 दिनांक 05.12.2016 प्रशिक्षण प्रारंभ 18.09.2015 समाप्ति 05.12.2015 परीक्षा दिनांक 12.12.2015 कुल प्रशिक्षाणार्थी 30 में शेष बचे 01 हितग्राही सूची 1 में सरल क. 10 में उल्लेखित मोगरा बाई यादव / परिमल हेतु कार्यालयीन पत्र क. / कौ.उ.पा.रा./ श्र.प.जा/2017 / 232 दिनांक 01.03.2017 अनुसार सरल क. 02 में बचे 01 हितग्राही कुल राशि 6968 /- हेतु मानदेय राशि भुगतान RTGS/NEFT के माध्यम से जारी करने के लिये आदेश दिया गया विवरण निम्नानुसार है :- सूची 03 सरल क.10 मोगरा बाई यादव / परिमल ग्राम आडिल पोस्ट मालखरौदा, बैंक एस.बी.आई. खाता क. 33401664305 दर्शित है वह खुल्लुराम नागवंशी का है । 

सूची 02 सरल क.5 दूरपती बाई / जगतराम मैना ग्राम केकराभाठा पोस्ट जैजेपुर बैंक - बैंकआफ महाराष्ट्र खाता क. 60238691658 दर्शित है वह संतोषी यादव का है । सरल क. 8 में भगवती चंद्रा/ श्री चंदन ग्राम केकरामाठा पोस्ट जैजेपुर बैंक- बैंक आफ महाराष्ट्र खाता क. 25034452443 दर्शित है वह भी गलत खाता धारक का है । (परिशिष्ट क. 4, पृष्ठ क.4) 5) छ.ग. अभिनंदन ऐजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी नहर पुल के नीचे हिरो शो रूम के बगल जांजगीर को ट्रेड सिलाई, GAR 516 अवधि 270 घंटा TBN0509P009 GAR5161503 दिनांक 23.03.2015, ABN 0509P009GAR 516150300010116 दिनांक 20.01.2016 प्रशिक्षण प्रारंभ 23.10.2015 समाप्ति 20.01.2016 परीक्षा दिनांक 20.01.2016 

कुल प्रशिक्षाणार्थी 30 में शेष बचे 01 हितग्राही के लिए कार्यालयीन पत्र क. / कौ.उ.पा.रा. / श्र.प.जा/2017/232 दिनांक 01.03.2017 अनुसार सरल क्र. 3 में कुल राशि 6968/- हितग्राही संख्या 01 के लिए मानदेय राशि भुगतान RTGS/NEFT के माध्यम से आदेश जारी किया गया, विवरण निम्नानुसार है सूची 03 में सरल क. 28 बृहस्पति बाई/फूलचंद ग्राम सरखो पोस्ट बलौदा, बैक-आई.सी.आई. सी.आई. खाता क. 177401001117 दर्शित है वह स्वंय संस्था संचालक रमेश कुमार यादव का है । 

आवेदक द्वारा सूची 1 में कुल प्रशिक्षाणार्थी की संख्या एवं सूची 2 मानदेय राशि भुगतान का अवलोकन पर केवल 20 हितग्राही को मानदेय राशि का भुगतान किया गया है एवं सूची 3 में 01 हितग्राही एवं शेष 09 हितग्राहियों को मानदेय राशि भुगतान की जानकारी अप्राप्त है जिसका विवरण सूची 02 में निम्नानुसार है :-11. पुन्नी बाई सूर्यवंशी / पुनीराम ग्राम  सरखो 13. बुधवारा यादव / द्रौण कुमार ग्राम  औराईकला 16. तुलसा बाई / भुवन सिंह ग्राम- करमंदी 17. कलेश्वरी बिंझवार / रामनारायण ग्राम-करमंदी सरखो सरखो 22. कचरा बाई / बुधराम ग्राम -23. गायत्री बाई / चूंदूराम ग्राम - 25. पुष्पा महंत / पिताम्बर दास महंत ग्राम 27. गंगोत्री बाई/श्री आजूराम ग्राम-सरखो 30. इतवारा बाई/ गणेशराम ग्राम- सरखो यह कि संचालक रमेश कुमार यादव के द्वारा सोची समझी साजिश कर गुमराह करने के लिये प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को मानदेय राशि का भुगतान हेतु सभी हितग्राही की सूची षडयंत्र कर नहीं दिया जाता था । (परिशिष्ट क.05, पृष्ठ सं. 04 ) 

(6) छ.ग. अभिनंदन ऐजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी नहर पुल के नीचे हिरो शो रूम के बगल जांजगीर को टे्रड सिलाई, टे्रड सिलाई GAR 516, अवधि 270 घंटा TBN0509P009 GAR5161602 दिनांक 20.01.2016, ABN 0509P009GAR 516160200010416 दिनांक 10.04.2016 प्रशिक्षण प्रारंभ 20.01.2016 समाप्ति 20.04.2016 परीक्षा दिनांक 21.04.2016 कुल प्रशिक्षाणार्थी 30 में शेष बचे 01 हितग्राही को मानदेय राशि जारी करने के लिए कार्यालयीन पत्र क. / कौ.उ.पा.रा./ श्र.प.जा/2017/232 दिनांक 01.03.2017 आदेश अनुसार सरल क. 04 हितग्राही सं. 01 कुल राशि 6968/- हेतु मानदेय राशि भुगतान RTGS/NEFT के हस्तांतरण हेतु जारी किया गया जिसका विवरण निम्नानुसार है सूची 03 में सरल क.11 गोदावरी बाई यादव / मोटेलाल ग्राम पाली पोस्ट नवागढ़ बैंक छ.ग. ग्रामीण खाता क. 5915019870 दर्शित है वह गंगाधर यादव का है । बैंक नवाग  बैजलपुर यह पाया गया कि सूची 1 में कुल प्रशिक्षाणार्थी की संख्या 30 में सूची 2 में मानदेय सूची में 26 हितग्राही को जारी किया गया है तथा सूची 3 में 01 हितग्राही को मानदेय राशि भुगतान दिया गया है । अवलोकन उपरांत प्राप्त सूची में प्रशिक्षण ट्रेड में TBN और ABN में भारी गड़बड़ी एवं भ्रष्टाचार पाया गया । सूची 01 में कुल 30 हितग्राही को मानदेय राशि भुगतान हेतु प्रस्तुत किया । जिसमें सरल क. 11 गोदावरी बाई यादव का खाता क. दर्शित नहीं किया गया एवं सूची 01 में 29 हितग्राहियों को कुल मानदेय राशि 2,09,352/-रू. का भुगतान RTGS/NEFT के माध्यम से दिनांक 16/09 को स्वीकृति प्रदान किए गए । सूची 01 में सरल क.15 सरोजबाई/बिहारीलाल सूर्यवंशी, ग्राम पाली, पोस्ट नवागढ़ बैंक जिला सहकारी बैंक खाता क. 106000739899 दर्शित है वह खाता धारक बिहारीलाल सूर्यवंशी का है । यह कि उसी TBN और ABN में प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राही को पुनः मानदेय राशि भुगतान करने के लिए संस्था के संचालक रमेश कुमार यादव के द्वारा भ्रमित करते हुए दुबारा सूची 02 कुल प्रशिक्षाणार्थी 26 को भुगतान करने के लिये प्रस्तुत किया गया ।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब