... EXAM पत्रवार्ता : कलेक्टर रितेश अग्रवाल के निर्देशन में TET शिक्षक पात्रता परीक्षा के संपादन के लिए नोडल अधिकारी व आब्जर्वर नियुक्त,जिले के 12 केन्द्रों में 09 जनवरी को दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा,नक़ल रोकने के लिए लगी इनकी ड्यूटी ...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

EXAM पत्रवार्ता : कलेक्टर रितेश अग्रवाल के निर्देशन में TET शिक्षक पात्रता परीक्षा के संपादन के लिए नोडल अधिकारी व आब्जर्वर नियुक्त,जिले के 12 केन्द्रों में 09 जनवरी को दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा,नक़ल रोकने के लिए लगी इनकी ड्यूटी ...

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,05 जनवरी 2022

BY योगेश थवाईत 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाले टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा जशपुर जिले में आगामी 09 जनवरी रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली कक्षा एक से पांच अध्यापन हेतु पात्रता परीक्षा पूर्वान्ह 9.30 बजे से 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली कक्षा छः से आठ अध्यापन हेतु परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित किया जायेगा। 

जिले में शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए 12 केन्द्र बनाया गया है। इनमें शासकीय राम भजन राय एनईएस पीजी कॉलेज जशपुर, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोड़काचौकरा जशपुर, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंत बिहार जशपुर, संत जेवियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांति भवन जशपुर, जशपुरांचल अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक स्कूल मधुवनटोली, संत पॉल अंग्रेजी माध्यम स्कूल बघिमा, हॉली क्रॉस कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग और प्रताप बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंगे जशपुर शामिल हैं। जिसमें 5169 परीक्षार्थी शामिल होंगें।

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने परीक्षा सुचारू संपादन के लिए जिला कोषालय जशपुर से परीक्षा केन्द्र हेतु गोपनीय सामग्री की पेटी प्राप्त करने परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री अपने निगरानी में सील्ड कराकर नोडल अधिकारी को सौंपने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के व्ही.के. उमरमालिया, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक  एम.एस.पैकरा, मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य अधिकारी जेके पैंकरा, पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक जी.एस.तंवर,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता राहुल कश्यप, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी  डॉ. एलआर.भगत,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के क्षेत्र संयोजक  रघुनाथ राम, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक  आर.एस.तोमर, श्रम अधिकारी  आजाद पात्रे, कृषि विभाग के सहायक संचालक के.एस. पैंकरा, जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज और महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी  अजय शर्मा सहित कुल 12 अधिकारियों को आर्ब्जवर नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने, नकल की रोकथाम एवं आकस्मिक निरीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जशपुर बालेश्वर राम, भू-अभिलेख शाखा प्रभारी अधीक्षक संदीप गुप्ता, नायब तहसीलदार जशपुर श्री सुशील कुमार सेन, प्रभारी तहसीलदार जशपुर जशपुर विकास जिंदल, प्रभारी तहसीलदार मनोरा सहोदर राम पैंकरा और भू-अभिलेख शाखा प्रभारी अधीक्षक जशपुर आर.ए.सिंह सहित कुल 06 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब