... जशपुर का सुन्नत मामला :"नाबालिग बच्चे के अंतःअंगों" के साथ "छेड़छाड़" "बाल अधिकार व मानवाधिकार के हनन का मामला"- प्रदेशाध्यक्ष ,प्रदेश स्तर के पदाधिकारी कार्यवाही की मांग को लेकर आज जुटेंगे सन्ना में,पुलिस ने कहा CWC चाईल्ड लाईन में बयान के बाद आगे की कार्यवाही .....?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

जशपुर का सुन्नत मामला :"नाबालिग बच्चे के अंतःअंगों" के साथ "छेड़छाड़" "बाल अधिकार व मानवाधिकार के हनन का मामला"- प्रदेशाध्यक्ष ,प्रदेश स्तर के पदाधिकारी कार्यवाही की मांग को लेकर आज जुटेंगे सन्ना में,पुलिस ने कहा CWC चाईल्ड लाईन में बयान के बाद आगे की कार्यवाही .....?


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,11 जनवरी 2022

जशपुर के सन्ना में एक 8 साल के बच्चे का सुन्नत कराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।छत्तीसगढ़ प्रदेश घासी,घसिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष देवधन नायक ने साफ़ शब्दों में कहा है कि नाबालिग बच्चे के निजी अंगों से छेड़छाड़ करना सरासर अपराध है।बच्चे के पिता और उसकी बिना सहमती के ऐसा किया जाना बेहद गंभीर मामला है ।प्रथम दृष्टया यह मामला बालकों के लैंगिक अधिकारों के हनन का है।इस पर पुलिस को तत्काल एक्शन लेते हुए दोषियों पर कार्यवाही करनी चाहिए

उल्लेखनीय है कि सन्ना थाना क्षेत्र में सोमवार से उक्त मामले को लेकर बच्चे के पिता व सामाजिक लोगों के साथ मिलकर कार्यवाही की मांग की जा रही है।आज सन्ना में छत्तीसगढ़ प्रदेश घासी,घसिया समाज के प्रदेश संरक्षक पवन साय राम,प्रदेशाध्यक्ष देवधन नायक,संभाग अध्यक्ष डॉ केश्वर सोनवानी,जशपुर जिलाध्यक्ष बिहारी नायक,सरगुजा जिलाध्यक्ष रामकुमार बघेल समेत आसपास के सामाजिक सदस्य एकजुट हो रहे हैं।यहाँ मामले में एफ़आईआर दर्ज करने व दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जाएगी

कल शाम पिता के द्वारा सन्ना पुलिस को आवेदन सौपे जाने के बाद कार्यवाही न होता देख लोग सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और काफी समझाइश के बाद देर रात वहां से अपने घर गए।आपको बता दें कि उक्त मामले को लेकर अब सियासत तेज होती नजर आ रही है।लगातार कार्यवाही की लेकर आवाज बुलंद हो रही है वहीँ राजनैतिक दलों के भी बयान सामने आ रहे हैं

जशपुर की एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने कहा है कि आज चाईल्ड लाईन व सीडब्ल्यूसी के समक्ष बच्चे के बयान के बाद आगे की कार्यवाही होगी 


पढ़िए बच्चे के खतना का अनोखा मामला 

क्लिक करें : "क्यों कराया नाबालिग का सुन्नत"

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब