... BREAKING पत्रवार्ता : धर्मान्तरण" के लिए "जशपुर" में "नाबालिग बच्चे" का काटा "गुप्तांग",24 घंटों की पड़ताल के बाद पुलिस ने 3 महिला आरोपियों के विरुद्ध "गैरजमानतीय धाराओं" के तहत दर्ज किया FIR ,पूर्व मंत्री गणेश राम भगत पंहुचे सन्ना .......? इन धाराओं के तहत हुई कार्यवाही ...?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BREAKING पत्रवार्ता : धर्मान्तरण" के लिए "जशपुर" में "नाबालिग बच्चे" का काटा "गुप्तांग",24 घंटों की पड़ताल के बाद पुलिस ने 3 महिला आरोपियों के विरुद्ध "गैरजमानतीय धाराओं" के तहत दर्ज किया FIR ,पूर्व मंत्री गणेश राम भगत पंहुचे सन्ना .......? इन धाराओं के तहत हुई कार्यवाही ...?

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,11 जनवरी 2022

BY योगेश थवाईत 

जशपुर के सन्ना में धर्मान्तरण के उद्देश्य से नाबालिग बच्चे के गुप्तांग कटवाए जाने के मामले में 24 घंटों की पड़ताल के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों केविरुद्ध गैरजमानतीय धाराओं के तहत FIR दर्ज कर लिया है।घासी घसिया समाज के तमाम समर्थक और जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री गणेश राम भगत लगातार पूरे मामले पर बने रहे

उल्लेखनीय है कि दो दिनों से जशपुर पुलिस सन्ना के इस बहुचर्चित मामले को लेकर कशमकश में थी।बच्चे के माता पिता और अन्य लोगो के बयान के बाद पीड़ित बच्चे का बयान चाईल्ड लाईन व सीडब्ल्यूसी के समक्ष कराए जाने के बाद अंततः पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ही लिया

क्या था मामला 

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना में धर्मान्तरण के उद्देश्य से बच्चे को अंबिकापुर ले जाकर उसका गुप्तांग कटवाए जाने के बाद पीड़ित बच्चे के पिता के साथ सामाजिक लोगों ने थाने पंहुचकर पुलिस से अर्जी लगाई थी और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर सन्ना थाने में अड़े हुए थे।दरअसल हिन्दू युवक और मुस्लिम युवती ने प्रेम विवाह किया जिसके बाद दोनों से 2 बच्चे हुए जिसमें एक पुत्र है दूसरी पुत्री।घटना नवम्बर की बताई जा रही है जब बच्चे की मां ने मेले के बहाने ले जाकर अपनी मां व मायके के अन्य लोगों के साथ मिलकर  अंबिकापुर में बच्चे का गुप्तांग कटवा दिया था

दो बार हुआ थाने का घेराव 

एक ओर पुलिस इस बेहद संवेदनशील मामले पर तत्परता से कार्यवाही करती हुई दिखी वहीँ पीड़ित बच्चे के पिता व समाज के लोगों ने मिलकर लगातार सन्ना पुलिस पर दबाव बनाया।सोमवार को देर रात तक थाने के सामने सड़क जाम कर धरना में बैठ गए और फिर मंगलवार को भी काफी भीड़ इकट्ठी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।इस घटना से उनमें काफी रोष व्याप्त था वहीँ शिकायतकर्ताओं की मांग की थी की तत्काल एफआईआर दर्ज हो।इधर मामले के सामने आते ही एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय के नेतृत्व में सन्ना पुलिस घटना से सम्बन्धित लोगों का बयान लेती रही और मंगलवार को चाईल्ड लाईन व सीडब्ल्यूसी के समक्ष पीड़ित बच्चे के बयान के बाद तीन महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया

पूर्व मंत्री गणेश राम भगत पंहुचे सन्ना

मामले की खबर मिलते ही पीड़ित पक्ष से मिलने अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत,हितरक्षा प्रमुख रामप्रकाश पाण्डेय,छत्तीसगढ़ प्रदेश घासी,घसिया समाज के प्रदेश संरक्षक पवन साय राम,प्रदेशाध्यक्ष देवधन नायक,संभाग अध्यक्ष डॉ केश्वर सोनवानी,जशपुर जिलाध्यक्ष बिहारी नायक,सरगुजा जिलाध्यक्ष रामकुमार बघेल समेत आसपास के सामाजिक सदस्य सन्ना पंहुच गए और कार्यवाही की मांग करने लगे

पिता ने कहा धर्मान्तरित कराना चाहते थे 

बच्चे के पिता चितरंजन सोनवानी ने अपने लिखित आवेदन में धर्मान्तरित करने का आरोप लगाया है।उसका कहना है कि उसके और बच्चे की मर्जी के बिना धर्मान्तरण के उद्देश्य से उसके बच्चे का गुप्तांग काट दिया गया(खतना) करा दिया गया जिससे वे व्यथित हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं

मामला नाबालिग बच्चे से जुड़ा होने के कारण महिला सेल,बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाईन के समक्ष प्रकरण पेश किए जाने के बाद अंततः सन्ना पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 क,324,34 व छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा3,4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है

जशपुर की एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने पत्रवार्ता को बताया कि पीड़ित बच्चे के पिता के आवेदन पर जांच,गवाह व बयान के बाद तीन महिलाओं के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।जांच में अन्य तथ्य सामने आने पर विधि अनुरूप कार्यवाही की जाएगी


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब