... Big ब्रेकिंग जशपुर - "लाखों की ऑनलाईन सट्टापट्टी" का "हाईप्रोफाइल" मामला,4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सट्टापर्ची के साथ नगद बरामद,SDOP के नेतृत्व में एक साथ पुलिस की अलग अलग टीम ने मारे छापे,पुलिस आरोपियों को पैदल लेकर पंहुची थाने..NH 43 पर लोग चेहरा पहचानते दिखे ..देखिए पुरा मामला...सिर्फ पत्रवार्ता पर

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

Big ब्रेकिंग जशपुर - "लाखों की ऑनलाईन सट्टापट्टी" का "हाईप्रोफाइल" मामला,4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सट्टापर्ची के साथ नगद बरामद,SDOP के नेतृत्व में एक साथ पुलिस की अलग अलग टीम ने मारे छापे,पुलिस आरोपियों को पैदल लेकर पंहुची थाने..NH 43 पर लोग चेहरा पहचानते दिखे ..देखिए पुरा मामला...सिर्फ पत्रवार्ता पर

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता,18 नवंबर 2021

जशपुर जिले के कांसाबेल में इन दिनों सट्टे का बाजार गर्म है।समय के साथ सट्टे का खेल अब ऑनलाईन हो गया है।कांसाबेल के अधिकतर युवा,बच्चे, बुढ़े सट्टे की गिरफ्त में हैं।सट्टे का दांव लगवाने वाले कांसाबेल के नामचीन लोग ही हैं जिन्हें पुलिस ने आरोपी बनाया और गिरफ्तार करके एनएच के रास्ते पैदल थाने लेकर पंहुची।

एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि कांसाबेल में सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर बुधवार को अलग अलग टीम बनाकर संबंधित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई थी।जिसमें व्हाट्सअप,रजिस्टर इंट्री के साथ सट्टा पट्टी का संचालन कराए जाने का मामला सामने आया।

मामले में कांसाबेल थाने से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार अग्रवाल,संतोष जैन,मोहम्मद बादल टेलर व नवीन पाल गुप्ता उक्त सट्टा पट्टी में आरोपी बनाए गए हैं जिनपर धारा 4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।आरोपियों से 1 लाख 9 हजार 270 रुपए की सट्टा पर्ची बरामद की गई है वहीं 6 हजार 4 सौ 70 रुपए नगदी जप्त किया गया है।

पुलिस के द्वारा सट्टा के मामले में यह पहली कार्यवाही है।इससे पहले जिले में ऑनलाईन सट्टेबाजी कराने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।कांसाबेल में हुई इस कार्यवाही से सट्टे का खेल खेलने व खिलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।कांसाबेल थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

एनएच पर आरोपी...?

दरअसल लम्बे समय से आरोपी कांसाबेल में सट्टे का काला कारोबार कर रहे थे।पुलिस के छापामार कार्यवाही के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने कांसाबेल एनएच पर पैदल चलाया और थाने लेकर पंहुचे।इस दौरान लोग अरोपियों की पहचान करते नजर आए।फिलहाल पुलिस की इस कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब