... बिग ब्रेकिंग जशपुर : पत्थलगांव पुलिस की सक्रियता आई सामने,बच्चा चोरी की अफवाह पर पुलिस आई हरकत में,रिश्तेदार लेकर गए थे बच्चे को,पुलिस ने बच्चे को किया बरामद....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बिग ब्रेकिंग जशपुर : पत्थलगांव पुलिस की सक्रियता आई सामने,बच्चा चोरी की अफवाह पर पुलिस आई हरकत में,रिश्तेदार लेकर गए थे बच्चे को,पुलिस ने बच्चे को किया बरामद....

 

जशपुर,पत्थलगांव टीम पत्रवार्ता

16 अक्टूबर 2021

पत्थलगांव के कश्मीरी गली से 5 साल के बच्चे के अपहरण की अफवाह पर एसपी विजय अग्रवाल ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल पुलिस पार्टी को अलर्ट किया।जिसके बाद बाईक सवार महिला एवं पुरूष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

फिलहाल कार सवार द्वारा कुचले जाने के बाद आज पुरा जिला बंद है वहीं पत्थलगांव में चक्का जाम कर एनएच जाम कर दिया गया है।यहां बच्चा चोरी की अफवाह फैलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई।

फिलहाल बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है।बच्चे के रिश्तेदार ही बच्चे को बैठाकर ले गए थे।जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

बच्चे का नाम संदीप मांझी पिता गुरुचरण मांझी उम्र 5 वर्ष निवासी भालुपखना जो आज करीब 11.30 बजे अपने घर से बाहर निकलकर कुछ दूर चला गया था जिसे उसी के गांव के परिचित गुरुजी अग्नेउस कुजूर जो अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे रास्ते मे बच्चा मिला जो परिचित का था जिसे बिठा कर लड़के के घर गए एवं थाना आकर सूचना दिए। पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने बताया कि बच्चे को प्राप्त कर लिया और सुरक्षित है|

पत्थल गांव में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।वहीं पूरे मामले पर पुलिस के आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट