... अव्यवस्था : फिर सामने आई जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही,इमरजेंसी ड्यूटी से डॉ नदारद,परिजन भड़के,तड़पती रही मरीज

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

अव्यवस्था : फिर सामने आई जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही,इमरजेंसी ड्यूटी से डॉ नदारद,परिजन भड़के,तड़पती रही मरीज

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,07 अगस्त 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर के राजा देवशरण जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार में दोषी सिद्ध होने के बावजूद यहां के अधिकारी कर्मचारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया बना हुआ है।आज उस वक्त अस्पताल में परिजन भड़क गए जब एक वृद्ध महिला को इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया।यहां कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं था।महज एक मेल नर्स के भरोसे इमरजेंसी वार्ड चल रहा था।

उल्लेखनीय है जशपुर निवासी एक वृद्ध महिला को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड खाली था यहां कोई जिम्मेदार चिकित्सक मौजूद नहीं था।जिसके बाद कलेक्टर व आरएमओ को सूचना देने के बाद चिकित्सक मौके पर पंहुचे।इसके कुछ देर बाद फिर परिजनों ने चिकित्सक से संपर्क करना चाहा तो वे वहां नहीं मिले।वहीं इमरजेन्सी वार्ड में फिमेल नर्स की ड्यूटी नहीं होने से भी महिला मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

परिजनों ने बताया कि अस्पताल में काफी अव्यवस्था है जिसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है।इमरजेन्सी वार्ड के डॉक्टर यदि ड्यूटी समय मे अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं करेंगे तो कोई भी बड़ी घटना किसी के साथ भी हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब