... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "जिले में मुर्गे-मुर्गियों समेत पक्षियों पर मंडराया "बर्ड फ्लू" का खतरा,पाठ क्षेत्र में लगातार हो रही मौतों से बढ़ी चिंता,SDM ने दिए सैम्पल कलेक्शन के निर्देश

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "जिले में मुर्गे-मुर्गियों समेत पक्षियों पर मंडराया "बर्ड फ्लू" का खतरा,पाठ क्षेत्र में लगातार हो रही मौतों से बढ़ी चिंता,SDM ने दिए सैम्पल कलेक्शन के निर्देश

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,18 जनवरी 2021

By योगेश थवाईत

जिले के पाठ ईलाके में लोग अब बर्ड फ्लू को लेकर दहशत में हैं।पिछले 3-4 दिनों से लगातार मुर्गे मुर्गियों व पक्षियों के अचानक मरने से ग्रामीण भी सकते में हैं।बगीचा एसडीम ज्योति बबली बैरागी ने सम्बंधित विभाग को सैम्पल कलेक्ट करने के निर्देश दिए हैं वहीँ ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है

उल्लेखनीय है कि बगीचा के रौनी के हरिजन पारा व पंडरापाठ इलाके में इन दिनों लगातार मुर्गे मुर्गियों की मौत हो रही है।ग्रामीणों ने बताया कि अब तक पांच दर्जन से भी अधिक मुर्गियों की मौत हो चुकी है वहीँ दो दिन पहले अचानक 3 कौवों की भी मरने की खबर सामने आई थी।गाँव में और भी मुर्गों की हालत खराब है। 

जिसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पकाकर खाने की भी बात सामने आ रही है।हांलाकि पशु चिकित्सक श्री किंडो का कहना है कि पकाने के बाद सारे वायरस मर जाते हैं वो हानिकारक नहीं है वहीँ सैम्पल रिपोर्ट अब तक अप्राप्त होने की बात पशु चिकित्सक कर रहे हैं । 

रौनी मेडिकल स्टोर के संचालक विक्रम बताते हैं कि उनके पास ग्रामीण बड़ी संख्या में मुर्गे मुर्गियों की दवाई के लिए आ रहे हैं।ग्रामीणों को यह डर सता रहा है कि सभी मुर्गे मुर्गियों में अगर यह बीमारी आ जाएगी तो उनके आय का जरिया ख़त्म हो जाएगा वहीँ इससे कोई गंभीर बीमारी न पनप जाए।

हांलाकि बगीचा एसडीम श्रीमती ज्योति बबली बैरागी ने पशु चिकित्सा विभाग को सैम्पल कलेक्ट करने के साथ मामले पर नजर रखनेे के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब