... BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "नेता" जी हुए Hyper,जनसेवा में लगे स्वास्थ्य अधिकारियों की ले ली क्लास,नेताजी के पुत्र ने पत्रकारों से की बदसलूकी तो नेताजी ने कहा "जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा" बर्दाश्त नहीँ......VIDEO

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "नेता" जी हुए Hyper,जनसेवा में लगे स्वास्थ्य अधिकारियों की ले ली क्लास,नेताजी के पुत्र ने पत्रकारों से की बदसलूकी तो नेताजी ने कहा "जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा" बर्दाश्त नहीँ......VIDEO



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,16 दिसम्बर 2020
By योगेश थवाईत

पत्थलगाँव के सिविल अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों की जमकर क्लास ले ली।मौका था कोविड19 के वैक्सिनेशन कार्यक्रम का।दरअसल इस कार्यक्रम में नेताजी को आमंत्रित नहीं किया गया था।केवल पत्रकार और स्टाफ की उपस्थिति में वैक्सिनेशन कार्यक्रम होने से नेताजी खासे नाराज थे।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य और पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें नेता जी स्वास्थ्य अधिकारियों को ट्रांसफर करा देने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।हांलाकि स्वास्थ्य अधिकारी अपनी गलती मानते भी नजर आ रहे हैं।
देखिए Video


इस दौरान अस्पताल में पदस्थ कांग्रेसी नेता के पुत्र डॉक्टर  द्वारा हंगामे का वीडियो बना रहे पत्रकारों से भी बदसलूकी किए जाने की खबर है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के बेटे डॉ विकास गर्ग ने पत्रकारों के मोबाइल छीन कर हंगामे का वीडियो भी डिलीट किया।

जिले के तेज तर्रार नेता के रुप में चर्चित पवन अग्रवाल ने पहले तो पत्रवार्ता से इस विषय मे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया फिर उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ाई की है।ऐसे में इसके टीकाकरण कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाना था।यह स्वास्थ्य विभाग की सरासर लापरवाही है।

फिलहाल मामला शांत हो गया है वहीं जनप्रतिनिधि अपनी उपेक्षा से खासे नाराज नजर आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट