... शर्मनाक : "ITI" के "प्राचार्य कक्ष" में "डाकिया " ने किया "दैहिक शोषण",प्राचार्य के साथ चली शराब पार्टी और प्रिंसिपल ने दिया अपना कक्ष,आरोपी डाकिया समेत आईटीआई प्रमुख गिरफ्तार

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


शर्मनाक : "ITI" के "प्राचार्य कक्ष" में "डाकिया " ने किया "दैहिक शोषण",प्राचार्य के साथ चली शराब पार्टी और प्रिंसिपल ने दिया अपना कक्ष,आरोपी डाकिया समेत आईटीआई प्रमुख गिरफ्तार



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,19 सितम्बर 2020

जिले के बगीचा थाना अंतर्गत झिक्की आईटीआई कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के संरक्षण में दैहिक शोषण का मामला सामने आया है।पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपी प्राचार्य और डाकिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।आपको बता दें कि झिक्की आईटीआई में आए दिन अनैतिक कृत्यों के मामले सामने आते रहते हैं।जिसमे पहली बार मामला थाना पंहुचा और बगीचा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जशपुर के थाना बगीचा  में प्रार्थीया  के ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिमडा निवासी अमिल भगत डाकिया और बगीचा झिक्की के आईटीआई प्रमुख एसएन बैगा के द्वारा प्रार्थिया को आईटीआई के प्राचार्य कक्ष में बुलाकर एसएन बैगा के संरक्षण में अमिल भगत के द्वारा शराब के नशे में प्रर्थिया से दुष्कर्म किया गया। पुलिस में रिपोर्ट करने से जान से मारने कि धमकी भी दी गई।पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 376आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना से पहली चली शराब पार्टी 

उल्लेखनीय है कि शहर गाँव से बाहर आईटीआई होने के कारण आए दिन यहाँ अनैतिक कृत्यों की खबर बाहर आते रहती है।बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने पत्रवार्ता को बताया कि घटना जुलाई 2020 की है।आरोपी अमिल भगत जो पेशे से डाकिया है जिसका प्राचार्य एसएन बैगा के साथ हमेशा खाना पीना चलता रहता था।घटना से पहले भी प्राचार्य कक्ष में उन्होंने पीडिता को बुलवाया और जबरदस्ती काफी देर तक काम कराते रहे।इस बीच डाकिया और प्राचार्य वहीँ कार्यालय में ही शराब के नशे में धुत्त हो गए और अमिल भगत ने प्रार्थिया से दुष्कर्म की घटना की अंजाम दिया।ख़ास बात यह की प्रभारी प्राचार्य इस कदर नशे में धुत्त थे कि उन्होंने अपने ही कार्यालय में दुष्कर्म की अनुमति दे डाली।

अनाचार के दुसरे प्रकरण में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार 

वहीं बगीचा थाना के एक अन्य प्रकरण में पीड़िता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि हंसराज ढोढी पिता परमा ढोढी लुन्ड्रा के द्वारा 14 सितम्बर को पीड़िता के साथ पासिया के जंगल में जबरन दुष्कर्म किया गया और  शादी का झांसा देकर अपने घर ले जाकर भी दुष्कर्म किया गया जिस पर पीड़िता के रिपोर्ट पर अपराध  पंजीबद्ध कर आरोपी हंसराज को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री उनैजा खातून ,एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बगीचा  भास्कर शर्मा,एएसआई अलांगो दास,हेमंत यादव, राजकुमार मनहर,प्रवीण खलखो  की प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट