... हारेगा कोरोना : इसी जज्बे के साथ प्रशासन,पत्रकार,समाजसेवी कर रहे अथक प्रयास,पुलिस प्रशासन की ऐसी हौसला अफजाई....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

हारेगा कोरोना : इसी जज्बे के साथ प्रशासन,पत्रकार,समाजसेवी कर रहे अथक प्रयास,पुलिस प्रशासन की ऐसी हौसला अफजाई....


पत्थलगांव@प्रदीप ठाकुर,10 अप्रैल 2020

एक ओर जहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरुद्ध समूचा हिंदुस्तान अपने घरों में बंद है।वहीं दूसरी ओर आवश्यक सेवाओं को सतत सुचारु रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अथक कार्य किया जा रहा है।जशपुर जिले की पुलिस न केवल शांति व्यवस्था कायम किए हुए है बल्कि दिन रात वह आम जनता की सेवा में लगी हुई है।

जिले के पत्रकार,समाजसेवी संस्थाए अपने स्तर पर प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर कोरोना महामारी के लक्ष्य को भेदने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं।

इसी क्रम में पत्थलगांव पुलिस के सभी अधिकारी व स्टाफ को पत्थलगांव के समाजसेवी रम्मू शर्मा,महावीर भगवती अग्रवाल विशु शर्मा,धन्यजय तिवारी,दीपक,भगवती अग्रवाल,कृष्णा सिंह,सुद्रो यादव ने श्रीफल एंव गमछा,गुलाब फुल देकर उन सभी का अभिवादन किया।

साथ ही स्थानीय पत्रकारो को भी श्रीफल और गुलाब का फुल दे कर उनका अभिवादन किया इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। टीआई व एसडीओपी ने पत्थलगांव के सभी समाजसेवीयों का पुरे स्टाफ के साथ आभार व्यक्त किया और सभी से लॉकडाऊन के नियमों का पालन करने की बात कही।






Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट