... पहल : "नगरपालिका अध्यक्ष" निकले सायकल पर,दिया स्वच्छता जागरूकता का अनूठा संदेश VIDEO


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

पहल : "नगरपालिका अध्यक्ष" निकले सायकल पर,दिया स्वच्छता जागरूकता का अनूठा संदेश VIDEO




जशपुर,टीम पत्रवार्ता,11 सितंबर 2019

जशपुर नगरपालिका अध्यक्ष हीरु राम निकुंज अपनी टीम के साथ जशपुर की गलियों में सायकल चलाकर स्वच्छता जागरूकता का संदेश देने निकल पड़े। 

पत्रवार्ता से चर्चा में उन्होंने बताया कि जशपुर को स्वच्छ रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है।इसके लिए उन्होंने सायकल रैली के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश देने का काम किया है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण में रहने के कई फायदे हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी हैं।

नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता की दिशा में किये जा रहे प्रयास की जगह जगह सराहना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत