पत्थलगांव,प्रदीप@टीम पत्रवार्ता,23 सितंबर 2019
जिले के पत्थलगांव में देशी कट्टे के साथ स्थानीय युवक पुलिस की गिरफ्त में आया है।कभी वह अपना नाम महादेवा तो कभी राजकुमार उर्फ प्रिंस पिता संजय मरावी बता रहा है।युवक कोर्ट के पीछे अम्बिकापुर रोड का निवासी बताया जा रहा है।
पत्थलगांव थाना प्रभारी ओपी ध्रुव ने पत्रवार्ता को बताया कि युवक के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया है।युवक ने प्रारंभिक पुछताछ में बताया कि किसी स्थानीय युवक ने उसे बेचने के लिए कट्टा दिया था।
फिलहाल देशी हथियार के साथ रंगे हाथों पकड़े गए युवक से पुलिस को और भी कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है।
जिले के पत्थलगांव में देशी कट्टा मिलने से पूरे नगर में सनसनी फैल गई है वहीं दिन दहाड़े कट्टा लेकर घूम रहे युवक के पकड़े जाने से हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले और भी चेहरों का खुलासा होने की उम्मीद है।
फिलहाल पत्थलगांव पुलिस उक्त युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
0 Comments