... BIG BREAKING पत्रवार्ता :"राज्य शासन की बड़ी कार्रवाई" 2 CMO,2 उपअभियंता,लेखापाल,लिपिक समेत 6 लोग निलंबित,विधायक ने कलेक्टर से कराई थी जांच ...

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BIG BREAKING पत्रवार्ता :"राज्य शासन की बड़ी कार्रवाई" 2 CMO,2 उपअभियंता,लेखापाल,लिपिक समेत 6 लोग निलंबित,विधायक ने कलेक्टर से कराई थी जांच ...



बेमेतरा,09 सितम्बर 2019

राज्य शासन द्वारा बिना निर्माण कार्य वित्तीय आहरण व आर्थिक अनियमितता के मामले में नगर पंचायत के 2 सीएमओ,2 उपभियन्ता,लेखापाल, लिपिक समेत छः लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है

मामला है नगर पंचायत नवागढ़ का जहाँ नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों के बंदरबाट का मामला सामने आया है।जिसमें अधोसंरचना मद,पार्षद निधि के निर्माण कार्यों के कार्य कराए बगैर राशि भुगतान किया गया है।वहीँ बाजार नीलामी व शराब दुकान की निर्धारित राशि की वसूली में भी लापरवाही बरती गई हैनवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उक्त मामले की जांच के निर्देश दिए थे।

पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर द्वारा मामले की जांच करते हुए राज्य शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी जिसके बाद राज्य शासन ने तत्कालीन अधिकारी कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 मुख्य नगरपालिका अधिकारी,2 उपभियंता व 2 लिपिक समेत छः लोगों को निलंबित कर दिया है 

राज्य शासन की इस कार्रवाई से प्रदेश के सभी नगर पंचायतों में हडकंप मचा हुआ है।वहीँ निलंबित CMO संजय भिमटे व अरविन्दनाथ योगी को निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में अटैच किया गया है

बिना निर्माण कार्य देयक तैयार कर भुगतान करने के मामले में उपभियन्ता अशोक कंवर,कामदेव वर्मा तत्कालीन प्रभारी लेखापाल,जुठेलराम सोनकर सहायक राजस्व निरीक्षक एवं प्रभारी लेखापाल,मिलन राम सोनकर,प्रभारी स्टोरकीपर को निलंबित किया गया है।



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट