... VIDEO : "रंगीले" शिक्षक की जोरदार धुनाई,शिक्षिका के थप्पड़ों ने शिक्षक को कर दिया मजबूर ..नाक रगड़कर ,पैर पकड़कर .....देखें VIDEO

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

VIDEO : "रंगीले" शिक्षक की जोरदार धुनाई,शिक्षिका के थप्पड़ों ने शिक्षक को कर दिया मजबूर ..नाक रगड़कर ,पैर पकड़कर .....देखें VIDEO







इंदौर(पत्रवार्ता) गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के साथ उसी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक द्वारा बदतमीजी की गई। जिसके बाद शिक्षिका ने बदतमीजी करने वाले शिक्षक को ऐसा सबक सिखाया की शिक्षक ने सरेराह पैर पकड़कर माफ़ी मांगी

शिक्षिका के थप्पड़ों ने बत्तमीज शिक्षक को पैर पकड़कर माफ़ी मांगने पर मजबूर कर दिया15 अगस्त को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला मध्यप्रदेश के मानपुर के पास खुरदी गांव के सरकारी हाई स्कूल का है। 

वायरल VIDEO




15 अगस्त को स्कुल के बाहर उस वक्त हंगामा होने लगा जब सरेराह शिक्षिका ने एक शिक्षक को पीटना शुरु कर दियाशिक्षिका का आरोप है कि साथी शिक्षक उससे बदतमीजी करता है और फोन कर परेशान करता है।वायरल वीडियो में शिक्षिका आराेपी शिक्षक को थप्पड़ लगाती हुई दिख रही है। 

वीडियो में आरोपी शिक्षक यह बाेल रहा है कि उससे गलती हो गई और इस बात की वह माफी मांगता है। इस पर शिक्षिका कहती है कि माफी मांगने से क्या होता है, आपकी हिम्मत कैसे हुई इस प्रकार की हरकत करने की। शिक्षिका कहती है कि स्कूल में छोटी लड़कियां भी पढ़ती है आप कल को उनके साथ भी ऐसी हरकतें करेंगे। यह कहते हुए शिक्षिका ने आरोपी को कई थप्पड़ रसीद कर दिए

शिक्षिका ने आरोपी से कहा कि मेरे पैर पड़कर माफी मांगों,आज रक्षाबंधन भी है और मुझे अपनी बहन मानो। इस पर आरोपी ने शिक्षिका के पैर पकड़कर माफी मांगी और आगे से कभी इस प्रकार की गलती नहीं करने की बात कही। वीडियो में शिक्षिका आरोपी से कहती दिखाई दे रही है कि आपके दो बच्चे हैं, पत्नी है, परिवार है उसके बावजूद आप ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं,मैने डीईओ साब से बोला था,उन्होंने कहा था कि उसकी नौकरी चली जाएगी। इस पर आरोपी ने पुन: शिक्षिका के पैर पड़कर माफी मांगी। 

फिलहाल गलती सामने आने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा ऐसे बत्तमीज शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब