... कैरियर : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी के डाटा एंट्री आपरेटर परीक्षा में दावा आपत्ति आमंत्रित,अंतिम तिथी 2 सितम्बर

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


कैरियर : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी के डाटा एंट्री आपरेटर परीक्षा में दावा आपत्ति आमंत्रित,अंतिम तिथी 2 सितम्बर




रायपुर,टीम पत्रवार्ता,30 अगस्त 2019

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर होल्डिंग कंपनी में भर्ती हेतु आयोजित डाटा एंट्री आपरेटर की परीक्षा में प्रश्न उत्तर के सम्बन्ध में दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है जिसकी अंतिम तिथी 2 सितम्बर नियत की गई है।

उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त महाप्रबंधक(जनसम्पर्क) विजय मिश्रा ने बताया कि आपत्ति दर्ज कराने के लिये परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल पर एक लिंक उपलब्ध कराया गया है। इस लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया अनुसार परीक्षा के प्रश्त्त उत्तर के संबंध में 30 अगस्त सायन 5:00 बजे से 02 सितम्बर रात्रि 11:55 तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल पर उपलब्ध लिंक के अलावा किसी अन्य माध्यम से आपत्ति मान्य नहीं होगी। साथ ही निर्धारित अंतिम तिथि 02 सितम्बर समय 23.55 बजे के पश्चात् प्राप्त आपत्ति भी मान्य नहीं होगी। 

डाटा एंट्री आपरेटर भर्ती परीक्षा के संबंध में सूचना से अवगत होने के लिये पाॅवर कंपनी की वेबसाइट WWW.CSPC.CO.IN का अवलोकन करते रहने का परामर्श पाॅवर कंपनी प्रबंधन द्वारा उम्मीदवारों को दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट