... Video: कोलकाता TMC नेता का हत्यारा बिलासपुर से गिरफ्तार, वारदात के बाद शहर में था छिपा..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Video: कोलकाता TMC नेता का हत्यारा बिलासपुर से गिरफ्तार, वारदात के बाद शहर में था छिपा..



बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) कोलकाता के टीएमसी नेता मर्डर केस के आरोपी को कोलकाता की सीआईडी ने बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर सरकंडा के चिल्हाटी से गिरफ्तार किया है।


दरअसल बीते चार जून को टीएमसी नेता और वार्ड अध्यक्ष निर्मल कुंडू को उत्तरी कोलकाता के दमदम क्षेत्र में आरोपी सुदीप दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी थी। हत्या के बाद आरोपी सुदीप दास फरार हो गया था। कोलकाता पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

इस बीच पता चला कि आरोपी सुदीप छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छिपा हुआ है। आरोपी को पकड़ने के लिए कोलकाता सीआईडी के प्रभारी अनुपम चक्रवर्ती के नेतृत्व में पुलिस की टीम बिलासपुर पहुंची, जहां सरकण्डा पुलिस की टीम के साथ मिलकर कोलकाता सीआईडी की टीम ने आरोपी सुदीप के दोस्त के घर चिल्हाटी से उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सुदीप दास को कोलकाता सीआईडी की टीम बिलासपुर न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लेकर जा रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में जमकर हिंसा हुई थी। माना जा रहा है कि टीएमसी नेता निर्मल कुंडू की हत्या भी इसी परिपेक्ष्य में की गई थी।

देखें वीडियो...

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट