... ब्रेकिंग जशपुर : दर्दनाक हादसा,रॉयल बस बाईक की भिड़ंत,4 की मौके पर मौत।

Breaking News

BREAKING जशपुर ब्रेकिंग जशपुर : 15 सितम्बर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे जशपुर से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ,भाजपा ने पूरी की तैयारी,रणजीता स्टेडियम में जुटेंगे लोग,होगी आमसभा |



आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग जशपुर : दर्दनाक हादसा,रॉयल बस बाईक की भिड़ंत,4 की मौके पर मौत।


योगेश थवाईत।

जशपुर (पत्रवार्ता) जशपुर से रायपुर जा रही रॉयल बस और बाइक में भिड़ंत की खबर आ रही है।जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है।इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगो की मौत से मातम का माहौल है वहीं बस चालक पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।


बताया जा रहा है कि बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद शव क्षत विक्षप्त हो गया। 4 लोगो की मौके पर मौत से लोगों में भयंकर गुस्सा है।पमशाला इब नदी पर रॉयल बस की टक्कर से जिन 4 बाइक सवारों की मौत हुई है उनमें सावन कुमार पिता सुरेश साय कंवर बस्ती,प्रमोद कुमार पिता जैसर साय, दीपक यादव पमशाला व दीपक का  का एक दोस्त शामिल हैं।


फरसाबहार के पमशाला इब नदी पुल के पास यह घटना हुई है। तपकरा थाने में बस समेत चालक हिरासत में है।


फिलहाल बस में यात्री भी सवार हैं वहीं घटना स्थल की ओर पुलिस रवाना हो गई है।


तपकरा थाना प्रभारी ने बताया बस को थाने में जप्त कर लिया गया है व आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments