... 202 रिक्त पदों हेतु 7 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

202 रिक्त पदों हेतु 7 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन


जशपुर((पत्रवार्ता.कॉम) 04 जून 2019 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा विभिन्न 202 रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में कुल 57 रिक्त पदों हेतु सुभारतीय फिल्स एण्ड बिजनेश इंस्टटीटयूट रायपुर से रिक्तियां प्राप्त हुई हैं

जिसमें पंचायत सर्वेयर कम सेल्समेन के 40 पद, सेल्स ऑफिसर 10 पद, सेल्स मेनेजर के 5 पद और डांस टीचर के 2 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से स्नातक तक पद के अनुसार रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों हेतु वेतनमान 5 हजार से 25000 तक निर्धारित किए गए है। 


 इसी तरह कैम्प में 145 रिक्त पदों हेतु एसआईएस सेक्यूरिटी सर्विस कुनकुरी से रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। जिसमें सेक्यूरिटी गार्ड के 60 पद, सुपरवाईजर के 30 पद, वाहन चालक के 10 पद और केसटोडीयन के 45 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से स्नातक तक पद के अनुसार रखी गई है। 

इन पदों हेतु वेतनमान 13000 हजार से 18000 तक निर्धारित किए गए है। प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 7 जून को आई.टी.आई. कांसाबेल में प्रातः 11 बजे से होगा। रोजगार अधिकारी ने समस्त बेरोजगार युवक युवतियों को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र आधार कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र के साथ प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब