... Breaking-सीपत NTPC में हादसा,500 मेगावाट के यूनिट 5 में भीषण आग, यूनिट ठप्प,करोड़ों का नुकसान..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

Breaking-सीपत NTPC में हादसा,500 मेगावाट के यूनिट 5 में भीषण आग, यूनिट ठप्प,करोड़ों का नुकसान..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम)एनटीपीसी सीपत में सोमवार को यूनिट 5 के कोल मिल(सी) हॉट एयर गेट के पास अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में कई महत्वपूर्ण उपकरण सेकेंडरी एयर प्री हीटर, प्राइमरी एयर प्री हीटर,स्कैनर एयर फैन आदि के सप्लाई केबल जलकर खाक हो गए। जिसके कारण यूनिट का संचालन पूरी तरह ठप्प व उत्पादन प्रभावित हो गया है। घटना में करोड़ों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।


मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह लगभग 10बजे के आसपास की है, जब अचानक 500 मेगावाट की यूनिट 5 के कोल मिल (सी) के हॉट एयर गेट तरफ से आग लगने के कारण ऊंची लपटें उठने लगीं। देखते-देखते बेकाबू आग ने संयंत्र के कई महत्वपूर्ण उपकरणों को चपेट में ले लिया जिसमें सेकेंडरी एयर प्री हीटर, प्राइमरी एयर प्री हीटर, स्कैनर एयर फैन आदि के सप्लाई केबल जलकर खाक हो गए। जिसके बाद यूनिट को बंद करना पड़ा और यूनिट का उत्पादन प्रभावित हो गया। 

सूत्रों की माने तो विभिन्न उपकरणों के जले केबल को जब तक बदल नही दिया जाता, तब तक यूनिट बंद रहेगा, जिसके कारण उत्पादन नहीं होने की वजह से करोड़ों के नुकसान की संभावना है। 

हालांकि आग लगने की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी का दमकल दल आग पर काबू पाने जुट गया। करीब 2 - 3 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। प्रबंधन मामले को दबाने में जुट गया है।





Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट